Home » Indian Railway News: रेलवे को गैर-एसी यात्रा के लिए सब्सिडी जारी रखनी चाहिए : संसदीय समिति

Indian Railway News: रेलवे को गैर-एसी यात्रा के लिए सब्सिडी जारी रखनी चाहिए : संसदीय समिति

by Mujtaba Haider Rizvi
indian-railway-
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क‌ : रेलवे संबंधी संसदीय समिति ने अपनी दूसरी रिपोर्ट में रेलवे की क्षमता में विस्तार, भीड़ प्रबंधन और यात्री सुरक्षा को प्राथमिकता देने की सिफारिश की है। सोमवार को लोकसभा में पेश की गई इस रिपोर्ट में समिति ने सुझाव दिया कि रेलवे को उपनगरीय और नान एसी यात्रा में सब्सिडी को जारी रखना चाहिए, जिससे आम जनता को राहत मिले।

अमृत भारत स्टेशन योजना का विस्तार जरूरी

समिति ने रेलवे मंत्रालय को अमृत भारत योजना के तहत चिह्नित 1,337 रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया में तेजी लाने की सलाह दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन परियोजनाओं की नियमित मानिटरिंग होनी चाहिए ताकि इन्हें तय समय सीमा के भीतर पूरा किया जा सके। समिति का मानना है कि इस योजना के तहत और रेलवे स्टेशनों को शामिल किया जाना चाहिए, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों और पिछड़े इलाकों में स्थित स्टेशनों के विकास पर ध्यान दिया जाना चाहिए। रेलवे को आय के नए स्रोत तलाशने होंगे। इसके साथ ही समिति ने राजस्व सृजन को लेकर भी सुझाव दिया है। रेलवे को अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए नए आय के स्रोत की तलाश करनी होगी, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें और रेलवे की वित्तीय स्थिति मजबूत हो।

Read also- Bokaro Doctor Death : महिला डॉक्टर का शव हॉस्टल में मिला, पुलिस जांच में जुटी

Related Articles