Home » Rajasthan ED Raids एक साथ 25 से अधिक जगहों पर छापेमारी, राजस्थान के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी निशाने पर

Rajasthan ED Raids एक साथ 25 से अधिक जगहों पर छापेमारी, राजस्थान के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी निशाने पर

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

जयपुर: शुक्रवार की शुरुआत राजस्थान में प्रवर्तन निदेशलय (ED) की छापेमारी से हुई है। मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली की अलग-अलग टीमों ने राजस्थान में 25 स्थानों पर तलाशी ले रही है। ईडी के अधिकारियों CRP फोर्स के साथ छापेमारी की यह कार्रवाई कर रहे है।

बताया जा रहा है कि राजस्थान के जल जीवन मिशन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम सुबोध अग्रवाल सहित कई अधिकारियों के आवास पर ईडी टीमें पहुंची है। विदित हो कि सुबोध अग्रवाल राजस्थान के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी हैं। वहीं, पीएचईडी मंत्री महेश जोशी तक भी ईडी की आंच आ सकती है।

चुनाव के बीच ED की इस छापेमारी ने राजीनितक माहौल को और गर्म कर दिया है। कांग्रेस ने इस छापेमारी को राजस्थान चुनाव से जोड़ दिया है। पार्टी का कहना हे कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए केंद्र के इशारे पर एजेंसी काम कर रही है।

सुबोध अग्रवाल के 20 से अधिक ठिकानों पर रेड:

राज्य के ACS और सीनियर ब्यूरोक्रेट IAS सुबोध अग्रवाल पर ED की रेड जारी है। उनके आवास, दफ्तर सहित 20 ठिकानों पर ईडी की टीमें पहुंची हैं। वहीं, केडी गुप्ता, चीफ इंजीनियर, दिनेश गोयल, इंजीनियर और रामकरण शर्मा, प्रॉपर्टी डीलर के जयपुर स्थित ठिकानों पर भी छापामार कार्रवाई जारी है।

ठेकेदारों व अधिकारियों में हड़कंप:

ईडी के तापबड़तोड़ छापेमारी की खबर लगते ही विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी की एक टीम सचिवालय भी पहुंची और विभाग के कार्यालय में सर्च किया जा रहा है। माना जा रहा है कि ईडी की इस कार्रवाई के दौरान कई बड़े खुलासे सामने आ सकते हैं। मामले में सुबोध अग्रवाल की जल्द गिरफ्तारी भी हो सकती है।

इस मामले में हो रही छापेमारी:

ईडी की ये कार्रवाई जल जीवन मिशन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के केस में हो रही है। राजस्थान में पिछले कुछ हफ्तों में कई जगहों पर छापेमारी की गई है। राजधानी जयपुर से लेकर कई प्रमुख शहरों में ईडी की कार्रवाई हुई है। ईडी जल जल जीवन मिशन योजना से जुड़ी सभी फाइलों को खंगालने में लगी हुई है और इससे जुड़े सभी अफसरों तक पहुंचने में लगी हुई है।

CM गहलोत ने कहा था आवारा कुत्तों से अधिक घूम रही ईडी:

राज्य में लगातार ईडी की छापेमारी से कांग्रेस नाराज है और वह लागातार ईडी व केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बता रही है। विदित हो कि पिछले दिनों राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने तो यहां तक कह दिया था कि आवारा कुत्तों से अधिक ईडी की टीम राज्य में घूम रही है। माना जा रहा है कि आज की छापेमारी के बाद एक बार फिर से कांग्रेस व भाजपा के बीच जुबानी जंग छिड़ेगी।

Related Articles