पलामू : नगर उंटारी (श्री बंशीधर नगर) रेलवे स्टेशन पर रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव रविवार रात से शुरू हो गया। पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, जिससे इस ट्रेन का ठहराव नगर उंटारी स्टेशन पर शुरू हुआ।
यह ठहराव श्री बंशीधर नगर और गढ़वा की जनता की लंबे समय से की जा रही मांग का परिणाम है। जब ट्रेन संख्या 12453 रात्रि 9:47 बजे स्टेशन पर पहुंची, तब सांसद ने हरी झंडी दिखाई। इसके बाद, राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव नगर उंटारी रेलवे स्टेशन पर नियमित रूप से शुरू हो गया। इस ठहराव से यात्रियों के आवागमन में सुविधा होगी।
सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया और बताया कि वे नगर उंटारी स्टेशन का नाम बदलकर ‘बंशीधर नगर’ करने के लिए भी प्रयासरत हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जल्दी ही इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी।
सांसद ने आगे बताया कि पलामू और गढ़वा जिले के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बनारस, गोरखपुर, और लखनऊ जैसे शहरों पर निर्भर रहना पड़ता है। इसके लिए वे इन शहरों के लिए रेल कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने यह भी बताया कि राजधानी दिल्ली से पलामू और गढ़वा के लोगों की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए वे विभिन्न रेलवे स्टेशनों से प्रतिदिन ट्रेन चलवाने का कार्य करेंगे।
सांसद ने यह भी बताया कि बारवाडीह से अंबिकापुर-चिरमिरी तक 200 किलोमीटर लंबी रेल लाइन के लिए डीपीआर तैयार हो रहा है और जल्द ही इस रेल लाइन निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस मौके पर एडीआरएम विनीत कुमार, बीजेपी के वरिष्ठ नेता अलखनाथ पांडेय, गढ़वा जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे और अन्य वरिष्ठ नेता तथा रेलवे के अधिकारी भी उपस्थित थे।
Read also Jamshedpur Homes : मकान बनाने के लिए पैसे नहीं हैं तो मत घबराएं, मानगो नगर निगम आएं