Home » Rakshabandhan Festival Celebrated : आज देश में धूमधाम से मनाया जा रहा रक्षाबंधन का त्यौहार, भाई-बहन के स्नेह का दिख रहा उल्लास, जानिए मुहूर्त

Rakshabandhan Festival Celebrated : आज देश में धूमधाम से मनाया जा रहा रक्षाबंधन का त्यौहार, भाई-बहन के स्नेह का दिख रहा उल्लास, जानिए मुहूर्त

by Rakesh Pandey
Rakshabandhan Festival Celebrated
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

फीचर डेस्क : Rakshabandhan Festival Celebrated : आज पूरे देशभर में रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। हर सावन माह की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन मनाया जाता है। इस दिन बहनें नए कपड़े पहनकर अपने भाई को राखी बांधती हैं और तिलक कर आरती भी उतारती हैं। इसके बाद भाई अपनी बहन को उपहार देते हुए उनकी हमेशा रक्षा करने का वचन देते हैं। भाई-बहनों के इस पर्व पर हर साल भद्रा का साया रहता है। इस बार भी रक्षाबंधन पर भद्रा लगा हुआ है।

Rakshabandhan Festival Celebrated :  क्या है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

भद्रा के साये को मान्यता के अनुसार अच्छा नहीं माना जाता है। कहते हैं भद्रा के साये में राखी बांधी जाए तो भाई के जीवन में कष्ट आने लगते हैं। ऐसे में राखी बांधने के शुभ मुहूर्त के बारे में पता होना जरूरी है। इस साल पंचांग के अनुसार सावन पूर्णिमा 19 अगस्त की सुबह 3 बजकर 4 मिनट पर शुरू होगी। उदया तिथि के अनुसार 9 अगस्त सोमवार के दिन ही रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है।

वहीं रक्षाबंधन पर 19 अगस्त यानी आज की सुबह 2 बजकर 21 मिनट से दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक भद्राकाल रहने वाला है। सुबह 9 बजकर 51 मिनट से 10 बजकर 53 मिनट तक भद्रा पूंछ रहेगा और इसके बाद से 12 बजकर 37 मिनट तक भद्रा मुख रहेगा।

भद्राकाल दोपहर डेढ़ बजे समाप्त हो जाएगा। वहीं राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 46 मिनट से शाम 4 बजकर 19 मिनट तक रहने वाला है। दूसरा शुभ मुहूर्त शाम के बाद प्रदोष काल में लगेगा। शाम 6 बजकर 56 मिनट से रात 9 बजकर 7 मिनट के बीच भी राखी बांधी जा सकती है।

Rakshabandhan Festival Celebrated :  क्या है राखी बांधने की विधि

मान्यतानुसार रक्षाबंधन के दिन सुबह उठकर स्नान किया जाता है और स्वच्छ वस्त्र धारण किए जाते हैं। इसके बाद भाई को राखी बांधने के लिए उसे किसी चौकी, पलंग या कुर्सी पर बैठने के लिए कहा जाता है। उसके बाद भाई के सिर पर रुमाल रखा जाता है।

राखी बांधने के दौरान बहन का मुख पश्चिम दिशा और भाई का मुख पूर्व दिशा में होना शुभ मानते हैं। इसके बाद भाई के माथे पर टीका और चावल लगाया जाता है। भाई की आरती की जाती है, कलाई पर राखी बांधते हैं और फिर मिठाई खिलाई जाती है। इसके बाद भाई बहन को मिठाई खिलाकर शगुन देता है। इस तरह संपन्न हो जाती है राखी बांधने की विधि।

Read Also-Raksha Bandhan Subh Muhurat : आ गया रक्षाबंधन का त्योहार, जानिए क्या है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

Related Articles