Home » Ramgarh Son Murder : रामगढ़ में रिश्तों का कत्ल, पिता ने डंडे से पीट-पीटकर की बेटे की हत्या, आरोपी अस्पताल में भर्ती

Ramgarh Son Murder : रामगढ़ में रिश्तों का कत्ल, पिता ने डंडे से पीट-पीटकर की बेटे की हत्या, आरोपी अस्पताल में भर्ती

* पैसे के लेनदेन को लेकर हुई थी बहस

by Anand Mishra
Ramgarh Son Murder
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ramgarh (Jharkhand) : झारखंड के रामगढ़ जिले में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने पैसे के मामूली विवाद में अपने ही बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह दुखद घटना वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के बड़गांव में हुई है।

पुलिस के अनुसार, सुबह सुशील जायसवाल और उनके बेटे संगीत जायसवाल के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर बहस शुरू हुई। देखते ही देखते यह बहस हिंसक हो गई और पिता ने गुस्से में आकर डंडे से अपने बेटे को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।

Also Read : RANCHI NEWS: रांची में दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूल बस की टक्कर से छात्रा की मौत

मौके पर ही हो गई मौत, आरोपी पिता घायल

वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी दीपक सिंह ने बताया कि सुशील जायसवाल ने इतनी पिटाई की कि उनके बेटे संगीत की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया।

इस हिंसक झड़प में पिता सुशील जायसवाल भी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए रांची रोड के एक अस्पताल ले जाया गया। बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक संगीत जायसवाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ भेज दिया है। इस घटना से परिवार के सदस्य सदमे में हैं।

Related Articles

Leave a Comment