रामगढ़ : रामगढ़ के सदर थाना क्षेत्र के काजू बागान में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। हत्या करने के बाद हत्यारे ने शव पहाड़ पर फेंक दिया। इलाके के लोगों को पहाड़ पर शव होने की जानकारी मिली तो पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस काजू बागान इलाके में पहुंची और गागरिया पहाड़ से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद कर लिया।
शव का पंचनामा कर इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
सुनसान एरिया है गागरिया पहाड़ का इलाका
उन्होंने बताया कि काजू बागान में गागरिया पहाड़ का इलाका सुनसान क्षेत्र है। ठंड के मौसम में उधर लोगों की आवाजाही काफी कम रहती है। इसलिए किसी ने व्यक्ति की हत्या कर शव उधर फेंक दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जिस व्यक्ति का शव मिला है उसके मुंह से झाग निकल रहा था। गौरतलब है कि पुलिस ने शव की पहचान कराने के लिए काफी कोशिश की। इलाके के लोगों को बुलाया गया। लेकिन कोई शव की पहचान नहीं कर सका। लोगों का कहना है कि पुलिस को यह पता लगाना चाहिए कि यह घटना किसने अंजाम दी है।
सभी थानों में भेजी गई मृतक की तस्वीर
थाना प्रभारी ने बताया कि रामगढ़ के सभी थानों में शव की तस्वीर भेज दी गई है। थाना प्रभारी से आग्रह किया गया है कि वह अपने इलाके में शव की पहचान कराएं। अगर शव की पहचान हो जाती है तो सदर थाना प्रभारी को इसकी सूचना दें। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर भी मृतक की तस्वीर वायरल कर दी गई है। ताकि पहचान जल्द हो सके।
Read Also : Jharkhand Girls Blackmailer : लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर करता था ऐसी करतूत, पुलिस को भी…फिर जो हुआ…

