रामगढ़ : रामगढ़ शहर में चोरों का एक गिरोह शातिर तरीके से चोरी कर रहा है। कभी गाड़ी का शीशा तोड़कर लाखों रुपए उड़ा लेने की घटना प्रकाश में आती है, तो कभी ग्राहक बनकर लोग दुकान से सोने के जेवर गायब कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। रामगढ़ के डीपी संस एंड ज्वेलर्स दुकान में एक दंपति ने ग्राहक बनकर सोने की चेन चुरा लिया।
शातिर दंपति ने घटना को दिया अंजाम
जानकारी के अनुसार एक दंपति ग्राहक बनकर सोने की चेन खरीदने के लिए दुकान में पहुंचा। पहले तो दंपति ने सेल्समैन का ध्यान भटकाया, उसके बाद पति ने बड़ी ही चतुराई से एक सोने की चेन महिला को थमा दिया। महिला ने उसे छुपा लिया। यह घटना इतनी सफाई से हुई कि न तो दुकान के संचालक दीप चंद्र प्रसाद और न ही सेल्समैन को इसका अंदाजा हुआ।
घटना सीसीटीवी में कैद, पुलिस ने शुरू की तलाश
दंपति के दुकान से निकल जाने के बाद जब सेल्समैन चेन को व्यवस्थित करने के लिए हिसाब मिलाने लगा, तो पता चला कि एक चेन गायब है। इसके बाद दुकान के मालिक दीप चंद्र प्रसाद ने रामगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस को अब दंपति का वीडियो और फोटो उपलब्ध कराया गया है और पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है।