RANCHI (JHARKHAND): राजधानी रांची में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं भारी बारिश से कई जगहों पर मकान और बाउंड्री ढह जा रहे हैं। एक ऐसा ही हादसा 6 जुलाई की देर रात सोनाहातू प्रखंड के तेलावडीह गांव में हुआ। जहां भारी बारिश के कारण एक कच्चा मकान ढह गया। इस हादसे में 12 वर्षीय शिवा प्रमाणिक की मौत हो गई, जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक शिवा, सुभाष प्रमाणिक का बेटा था।
हादसे के समय पूरा परिवार घर में सो रहा था, तभी रात करीब 1 बजे भारी बारिश के बीच उनका कच्चा मकान भरभराकर गिर गया और सभी सदस्य मलबे में दब गए। गांव वालों ने शोर सुनकर सभी को बाहर निकाला। शिवा की हालत गंभीर देखते हुए उसे एंबुलेंस से सिंघूर ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों ने लगाया ये आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि अगर समय रहते इस गरीब परिवार को अबुआ आवास योजना का लाभ मिल गया होता, तो यह हादसा नहीं होता। परिवार ने कई बार आवास के लिए आवेदन दिया था, लेकिन हर बार प्रक्रिया में है कहकर उन्हें टाल दिया गया। अब सवाल है कि इस हादसे की जिम्मेदारी कौन लेगा।
हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है, खासकर मिट्टी के घरों में रहने वाले ग्रामीण सहमे हुए हैं। हालांकि इस घटना के बाद प्रशासन ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की कवायद शुरू कर दी है और बेघर परिवार को पंचायत भवन में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।
READ ALSO: RANCHI NEWS: लाइनमैन की करंट लगने से मौत, परिजनों ने लगाया ये आरोप