

Ranchi Fake Assembly Car : रांची : झारखंड की राजधानी रांची के पुनदाग ओपी क्षेत्र अंतर्गत दीपाटोली इलाके में गुरुवार रात तीन युवक विधानसभा अध्यक्ष का बोर्ड लगाकर कार (Ranchi Fake Assembly Car ) में घूमते पाए गए। वाहन पर ‘रांची विधानसभा अध्यक्ष’ का फर्जी बोर्ड और जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) का नाम भी अंकित था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार सहित तीनों युवकों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। फर्जी पदनाम और पार्टी से जुड़े नाम का अनुचित इस्तेमाल करने को लेकर पुलिस ने सख्ती बरती है। अधिकारियों ने कहा है कि इस तरह के मामलों में शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जाएगी। फिलहाल वाहन और उससे जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है।

Ranchi Fake Assembly Car : फर्जी बोर्ड लगाकर इलाके में धौंस जमाने का प्रयास
पुलिस जांच में सामने आया कि युवकों का विधानसभा या किसी भी संवैधानिक पद से कोई संबंध नहीं है। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने सिर्फ इलाके में प्रभाव जमाने के लिए गाड़ी पर यह बोर्ड लगाया था। JLKM पार्टी से भी उनका कोई औपचारिक संबंध नहीं है। पुलिस ने इसे फर्जीवाड़े का मामला मानते हुए बोर्ड को तत्काल हटवा दिया।

महाराष्ट्र नंबर की कार, दस्तावेजों की जांच जारी
पकड़ी गई कार पर MH 43 AL 9454 नंबर दर्ज है, जिससे यह महाराष्ट्र में रजिस्टर्ड पाई गई है। पुलिस ने वाहन के दस्तावेज जब्त कर लिए हैं और उनकी वैधता की जांच की जा रही है। पूछताछ के बाद तीनों युवकों को देर रात थाने से चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

Read Also- Jamshedpur Crime : जादूगोड़ा में विवाहिता की हत्या, पति-ससुर और सास पर केस दर्ज
