Home » RANCHI HEALTH NEWS: 6 से 10 जनवरी तक 18 सेंटरों पर लगेगा स्वास्थ्य मेला, जानें क्या मिलेगी सुविधाएं

RANCHI HEALTH NEWS: 6 से 10 जनवरी तक 18 सेंटरों पर लगेगा स्वास्थ्य मेला, जानें क्या मिलेगी सुविधाएं

by Vivek Sharma
स्वास्थ्य मेला
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: आम जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रांची जिले में 6 जनवरी से 10 जनवरी तक सभी ब्लाक में ‘प्रखंड स्वास्थ्य मेला’ का आयोजन किया जाएगा। सिविल सर्जन रांची प्रभात कुमार ने बताया कि राज्य सरकार की इस पहल के तहत जिले के सभी 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और 4 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों नगड़ी, इटकी, राहे और खलारी में स्वास्थ्य मेला आयोजित होगा।

मेले में लोगों को एक ही जगह पर विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। मेले में मातृ व शिशु स्वास्थ्य, गैर संचारी रोग, संक्रामक रोग, पोषण, कुष्ठ रोग, मलेरिया, फाइलेरिया, परिवार नियोजन और आयुष से संबंधित सेवाएं दी जाएंगी। इसके अलावा जांच, परामर्श, निःशुल्क दवा वितरण, टीकाकरण, रेफरल सेवाएं और स्वास्थ्य जागरूकता से जुड़ी गतिविधियां भी संचालित की जाएंगी। प्रेस कांफ्रेंस में डीपीएम प्रवीण सिंह भी मौजूद थे।

निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी सेवाएं

स्वास्थ्य मेला के दौरान ओपीडी सेवाएं, टीबी, मलेरिया व कुष्ठ रोग की जांच, नेत्र और दंत जांच, आयुष परामर्श, गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच, बच्चों का टीकाकरण, पोषण परामर्श और परिवार नियोजन सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी भी आम लोगों को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति, प्रखंड स्वास्थ्य समिति, जनप्रतिनिधियों, सहिया, एएनएम, आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है।

लोगों से की गई अपील

सिविल सर्जन, रांची ने जिले के लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य मेले में पहुंचकर उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि मेले में आने वाले मरीजों के लिए आवश्यक दवाइयों, जांच सुविधाओं और रेफरल की समुचित व्यवस्था की गई है। यह पहल प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने और स्वास्थ्य सुविधाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

READ ALSO: RANCHI POLITICAL NEWS: सरना धर्मकोड को लेकर झारखंड की राजनीति गरमाई, कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

Related Articles

Leave a Comment