रांची : झारखंड की राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में नशे के कारोबार से जुड़ी एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक किराए के मकान में छापेमारी कर 400 पैकेट ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
पुलिस ने गिरफ्तार युवकों से पूछताछ शुरू कर दी है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि ब्राउन शुगर की इतनी बड़ी खेप कहां से लाई गई थी और इसका नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है। शुरुआती जांच में यह मामला नशा तस्करी से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।
फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कड़ियों को जोड़ रही है और ड्रग्स सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए अन्य संभावित ठिकानों पर भी नजर रख रही है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
Read Also: साइबर ठगी के पैसे बांट रहे दो अपराधी गिरफ्तार, 25 लाख 20 हजार रुपये कैश बरामद