Home » RANCHI NEWS : रांची के तीन बस स्टैंड का होगा कायाकल्प, AIRPORT जैसी मिलेंगी सुविधाएं

RANCHI NEWS : रांची के तीन बस स्टैंड का होगा कायाकल्प, AIRPORT जैसी मिलेंगी सुविधाएं

RANCHI NEWS: रांची के तीनों बस स्टैंड का होगा आधुनिकीकरण, सरकार ने 48.72 करोड़ मंजूर किए। यात्रियों को मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं।

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI : झारखंड की राजधानी रांची के तीन बस स्टैंड का कायाकल्प करने की तैयारी है। इसे लेकर जुडको ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर राजधानी के तीन प्रमुख बस टर्मिनल आईटीआई बस स्टैंड, सरकारी बस डिपो और बिरसा मुंडा बस टर्मिनल का आधुनिकीकरण किया जाएगा। इसके लिए नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने कुल 48.72 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। जल्द ही जुडको के माध्यम से निर्माण कार्य शुरू होगा। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी बस टर्मिनलों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस किया जाए। लैंड स्केपिंग, हरियाली, सुरक्षा के लिए सीसीटीवी और महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था भी की जाएगी।

आईटीआई बनेगा मॉडल टर्मिनल

तीन एकड़ में फैले आईटीआई बस स्टैंड को पूरी तरह नया स्वरूप दिया जाएगा। ग्राउंड फ्लोर पर 2330 वर्गमीटर और प्रथम तल पर 880 वर्गमीटर में टर्मिनल भवन तैयार होगा। यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय, रेस्टोरेंट, टिकट काउंटर, डोरमेट्री, शौचालय, पेयजल, सीढ़ी और एलिवेटर जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी। बसों के मेंटेनेंस के लिए अलग शेड, ड्राइवर कैंटीन और दो स्लाइडिंग प्रवेशद्वार भी बनाए जाएंगे। यहां से प्रतिदिन 416 बसों का संचालन संभव होगा।

सरकारी बस डिपो की बदलेगी सूरत

1960 के दशक में बने इस डिपो को पूरी तरह हटाकर नया टर्मिनल तैयार किया जाएगा। ग्राउंड फ्लोर 1771 वर्गमीटर और प्रथम तल 845 वर्गमीटर का होगा। यहां 8 बस-वे बनाए जाएंगे, जिससे प्रतिदिन 512 बसों का परिचालन संभव होगा। यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय, फूड कियोस्क, रेस्टोरेंट, टिकट काउंटर और पार्किंग की सुविधा होगी।

बिरसा मुंडा बस टर्मिनल में भी दिखेगा बदलाव

खादगढ़ा स्थित बिरसा मुंडा बस टर्मिनल में मौजूदा ढांचे को बरकरार रखते हुए जीर्णोद्धार किया जाएगा। 11.6 एकड़ क्षेत्र में फैले इस टर्मिनल पर 3.76 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यहां 31 स्मार्ट शेडयुक्त बस वे, 89 बसों और 70 कारों के लिए पार्किंग, 50 बेड की डोरमेट्री, प्रशासनिक भवन, स्नानागार, हाईमास्ट लाइट और आकर्षक प्रवेशद्वार बनाए जाएंगे।

तीनों बस स्टैंड बनेंगे वर्ल्ड क्लास

तीन बस स्टैंड के लिए 48.72 करोड़ रुपये सरकार ने दिए हैं, जिससे कि इन बस स्टैंड को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस किया जा सके। आईटीआई बस स्टैंड के लिए सरकार ने 24.77 करोड़ रुपये दिए हैं। वही सरकारी बस डिपो के लिए 20.19 करोड़ रुपये और बिरसा मुंडा बस टर्मिनल के लिए 3.76 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

Related Articles

Leave a Comment