रांची : रांची में बिजनेस के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में सरफराज अंसारी की ओर से पिठोरिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। एफआईआर के अनुसार, नाजरे आलम नाम के शख्स ने पीड़ित से बिजनेस में निवेश कराने के नाम पर 13 जनवरी 2024 को 2 लाख 25 हजार रुपये नकद लिए थे। बिजनेस से होने वाले मुनाफे के साथ मूलधन भी वापस करने की बात कही थी और इसके लिए बाकायदा एकरारनामा भी किया था। लेकिन, जब पीड़ित ने आरोपी से कई बार पैसे की मांग की, तो उन्हें एक चेक दिया गया। पीड़ित ने जब चेक बैंक में जमा कराया तो चेक बाउंस हो गया। इसके बाद पीड़ित ने इस संबंध में नाजरे आलम से बात की और पैसे लौटाने के लिए कहा। आरोपी नाजरे आलम ने न केवल पैसे लौटाने से मना कर दिया बल्कि पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली।
कई लोगों को बना चुका है अपना शिकार:
एफआईआर में बताया गया है कि आरोपी नाजरे आलम ने कई लोगों से इसी तरह बिजनेस के नाम पर कई लोगों से ठगी की है। जिनसे पैसे ठगे गए हैं, उनमें जिनमें रूद कच्छप, महावीर मुंडा, अतीक अहमद और गुल मोहम्मद अंसारी शामिल हैं। आरोपी ने इन सभी लोगों को पहले बिजनेस में पैसे लगाने पर लाभ देने का लालच देकर झांसे में लिया। इसके बाद लाखों रुपये ठग लिए। आरोप है कि नाजरे आलम ने आज तक किसी को एक भी पैसा वापस नहीं किया है। पीड़ितों ने बताया है कि का आरोपी ने अलग-अलग लोगों से मिलाकर करीब बीस लाख रुपये नकद आरटीजीएस के माध्यम से लिए हैं।

NGO के बैंक खाते का भी किया गया उपयोग
बताया जा रहा है कि इस पूरी ठगी में ‘द आइडियल फाउंडेशन’ नाम के एक खाते का भी उपयोग किया गया है। एफआईआर के अनुसार, मामला केवल कुछ लाख का नहीं है, बल्कि अब तक करोड़ों रुपये ठगी हो चुकी है। जब कोई पैसा वापस मांगने जाता है तो उसे धमकाया जाता है। पीड़ितों ने पूरे मामले को लेकर पिठोरिया पुलिस से न्याय की मांग की है।