Home » Ranchi Chain Snatching Gang : रांची में चेन स्नैचर्स की तलाश तेज, पुलिस ने जारी किए पोस्टर

Ranchi Chain Snatching Gang : रांची में चेन स्नैचर्स की तलाश तेज, पुलिस ने जारी किए पोस्टर

by Mujtaba Haider Rizvi
Ranchi Chain Snatching Gang
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : राजधानी रांची में चेन छिनतई की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रांची पुलिस ने चेन स्नैचिंग में शामिल अपराधियों का पोस्टर जारी कर दिया है। यह पोस्टर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगाए गए हैं, जिनमें अपराधियों के धुंधले चेहरे और उनकी बाइक के नंबर शामिल हैं। ये विवरण सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर जुटाए गए हैं।

पोस्टर में लिखा गया है कि ये व्यक्ति चेन स्नैचिंग में शामिल हैं और इनके बारे में कोई भी जानकारी देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को इनकी जानकारी है तो वह पोस्टर में दिए गए रांची के एसएसपी, लालपुर थाना प्रभारी या अन्य संबंधित अधिकारियों के मोबाइल नंबर पर संपर्क करें।

जारी किए गए फोटो में दो अलग-अलग गिरोहों के सदस्य नजर आ रहे हैं। एक गिरोह ने लालपुर थाना क्षेत्र और दूसरे ने खेलगांव थाना क्षेत्र में चेन छिनतई की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस को इन दोनों गिरोहों की गतिविधियों की जानकारी शहर के अन्य हिस्सों में भी मिली है। फिलहाल पुलिस बाइक के नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है और जल्द ही गिरफ्तारी की उम्मीद की जा रही है।

Read Also- Jamshedpur BJP Rally : पाकिस्तानियों को झारखंड से खदेड़ने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे पूर्व सीएम रघुवर दास, निकाली रैली

Related Articles