RANCHI (JHARKHAND): उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सोमवार को समाहरणालय में पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक का उद्देश्य जिले में चल रही विकास परियोजनाओं, जनकल्याणकारी योजनाओं और शहर में होने वाले प्रमुख आयोजनों की प्रगति की समीक्षा और समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करना था। इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि शहर में होने वाले आयोजन खासकर जगन्नाथ रथ यात्रा मेला को लेकर विशेष सतर्क रहने को कहा गया। बैठक में उप विकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवानिया, अपर जिला दंडाधिकारी राजेश्वर नाथ आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार सहित सभी प्रमुख विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मैराथन की तैयारियों को दे अंतिम रूप
26 जून को मोरहाबादी मैदान में होने वाली ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ की मैराथन दौड़ को लेकर उपायुक्त ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से युवाओं में नशामुक्ति के प्रति जागरूकता फैलेगी। इसमें स्कूल, कॉलेजों के छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करने, सुरक्षा प्रबंध, मार्ग निर्धारण और स्वयंसेवकों की तैनाती के निर्देश दिए गए।
रातू रोड फ्लाईओवर उद्घाटन की तैयारी
उपायुक्त ने 3 जुलाई को प्रस्तावित रातू रोड फ्लाईओवर उद्घाटन के लिए तकनीकी और प्रशासनिक तैयारी पर जोर दिया गया। वहीं, ऐतिहासिक जगन्नाथ रथ यात्रा के सुरक्षित आयोजन हेतु भीड़ प्रबंधन, चिकित्सा सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए गए।
पूर्वी क्षेत्रीय परिषद बैठक को लेकर अलर्ट
10 जुलाई को होटल रेडिसन ब्लू में होने वाली पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक के लिए उच्चस्तरीय व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि सावन पर्व के दृष्टिकोण से मेलों में स्वच्छता, चिकित्सा शिविर और श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने की जरूरत है। इसके अलावा भारी बारिश से हुए नुकसान का आकलन कर मुआवजे की प्रक्रिया तेज करने का निर्देश दिया गया। अबुआ आवास योजना के तहत लंबित आवासों की समीक्षा कर शीघ्र वितरण का आदेश दिया गया।
अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निर्देश
समाहरणालय भवन के सामने और नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क के आस-पास अतिक्रमण हटाने का निर्देश जारी किया गया। 100 उद्यमियों को प्रोत्साहन देने की योजना पर चर्चा करते हुए चयन प्रक्रिया और सहायता के बिंदुओं पर स्पष्ट निर्देश दिए गए। मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को बकरी पालन, मुर्गी पालन और अंडा उत्पादन जैसी गतिविधियों से जोड़ने की प्रगति की समीक्षा की गई। संबंधित अधिकारियों को तकनीकी और बाजार सहयोग उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
भूमि विवादों और दाखिल-खारिज मामलों का समाधान
उपायुक्त ने जिले में 90 दिन से अधिक लंबित दाखिल-खारिज मामलों और भूमि विवादों के शीघ्र निष्पादन के लिए विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने झारसेवा पोर्टल पर लंबित सीएससी आवेदनों की शीघ्र जांच और निष्पादन का निर्देश दिया गया। सर्वजन पेंशन योजना के तहत ग्राम मुखियाओं को पात्र लाभुकों की पहचान कर लाभ पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाने को कहा। राशन वितरण की निगरानी बढ़ाने, कम वितरण की शिकायतों पर सख्त कार्रवाई और सभी लाभुकों को समय पर राशन कार्ड उपलब्ध कराने पर भी बल दिया गया।
समाहरणालय की सुरक्षा होगी दुरुस्त
उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया ताकि सुरक्षा और अवांछित गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके। बैठक के अंत में उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से कहा कि कम समय में कई बड़े आयोजनों और योजनाओं को सफलतापूर्वक संपन्न कराना प्रशासन की दक्षता का परिचायक होगा। उन्होंने कहा कि रांची जिले को विकास, सुशासन और सामाजिक समरसता का मॉडल बनाना ही प्रशासन का लक्ष्य है।
READ ALSO : RANCHI RAIN NEWS: बारिश में फिर डूब गए राजधानी के कई इलाके, नगर निगम ने पूरे शहर के लिए बनाई QRT