RANCHI (JHARKHAND): समाहरणालय में मंगलवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आरटीई के तहत निजी स्कूलों में नामांकन को लेकर अहम बैठक हुई। बैठक में रांची जिले के सभी मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के प्राचार्य आमंत्रित थे। जिन स्कूलों ने नामांकन प्रक्रिया पूरी नहीं की, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर अंतिम चेतावनी दी गई है। साथ ही कहा कि नामांकन नहीं करने वाले स्कूलों की मान्यता रद्द करने की अनुशंसा की जाएगी।
रांची जिले में 121 निजी स्कूलों में आरटीई के तहत 25% आरक्षित सीटों पर 672 स्टूडेंट्स का चयन किया गया था। इनमें से 493 स्टूडेंट्स का नामांकन पूर्ण हो चुका है, जबकि 116 आवेदनों को स्कूलों द्वारा शिक्षा एडमिन को लौटा दिया गया है। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि इन आवेदनों की दोबारा जांच कर स्कूल लॉगिन पर वापस अपलोड किया जाए ताकि नामांकन अनिवार्य रूप से पूरा हो।
डीपीएस समेत कई स्कूलों को फटकार
डीपीएस रांची को कड़ी फटकार लगाई गई क्योंकि उन्होंने अब तक 24 छात्रों का नामांकन नहीं किया है। उन्होंने दस्तावेज की कमी का हवाला दिया है। साथ ही बैठक में अनुपस्थित रहे संत अलोईस स्कूल, संत अरविंदो एकेडमी, संत कोलंबस, छोटानागपुर पब्लिक स्कूल मुर्ग, जेवियर स्कूल धुर्वा, आरबी स्प्रिंगडेल, आईटीसी पब्लिक स्कूल मुरी और डॉन बॉस्को इंग्लिश मीडियम स्कूल को भी फटकार लगाई गई। उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि नामांकन में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हर योग्य बच्चे को शिक्षा का अधिकार सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
READ ALSO: RANCHI NEWS: तटरक्षक बल ने रांची के कॉलेजों में चलाया जागरूकता अभियान, युवाओं से की ये अपील