Home » Ranchi ED Raid : रांची में कई नेताओं के CA नरेश केजरीवाल के 15 ठिकानों पर ED का छापा, विदेशों में काला धन छिपाने के मामले में बड़ी कार्रवाई

Ranchi ED Raid : रांची में कई नेताओं के CA नरेश केजरीवाल के 15 ठिकानों पर ED का छापा, विदेशों में काला धन छिपाने के मामले में बड़ी कार्रवाई

by Anand Kumar
ranchi ed raid
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी).ने राजधानी रांची समेत तीन शहरों में चर्चित चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) नरेश केजरीवाल और उनके परिजनों के ठिकानों पर तड़के व्यापक छापामारी की। यह कार्रवाई विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत की गई, जो झारखंड में इस कानून के अंतर्गत की गई पहली बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। नरेश केजरीवाल झारखंड के कई राजनेताओं के सीए है।

सूत्रों के अनुसार, मंगलवार सुबह लगभग छह बजे रांची, मुंबई और सूरत में कुल 15 स्थानों पर दबिश दी गई। रांची में चर्च परिसर स्थित कार्यालय तथा उनके आवासीय पते भी कार्रवाई के दायरे में शामिल थे। टीम ने सभी ठिकानों पर दस्तावेज, कंप्यूटर डेटा और वित्तीय अभिलेखों की गहन जांच की।
प्रवर्तन निदेशालय ने यह कदम तब उठाया, जब आयकर विभाग की पिछली छापामारी में विदेशों में धन निवेश से जुड़े अहम तथ्य सामने आए थे। प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिला कि सीए नरेश केजरीवाल ने दुबई, अमेरिका सहित कई अन्य देशों में निवेश किया था, जिसमें विदेशी मुद्रा नियमों के उल्लंघन की आशंका है।

विदेशी निवेश से जुड़े लेनदेन की समीक्षा में कई संभावित अनियमितताओं की जानकारी मिलने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों के तहत यह छापामारी शुरू की। सभी स्थानों से प्राप्त दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड का परीक्षण किया जा रहा है।
जांच एजेंसी अब यह पता लगाने में जुटी है कि विदेशी निवेश के लिए धन किस स्रोत से भेजा गया और क्या इसमें किसी प्रकार का नियम उल्लंघन या जानकारी छिपाने का प्रयास किया गया था। आगे की कार्रवाई बरामद साक्ष्यों के विश्लेषण पर आधारित होगी।

Read Also- Naresh Kejriwal : कौन हैं नरेश केजरीवाल, क्या है 900 करोड़ का रहस्य!

Related Articles

Leave a Comment