Home » Ranchi Elevated Corridor Lokarpan : रांची एलिवेटेड कॉरिडोर का लोकार्पण 14 अप्रैल को : संजय सेठ

Ranchi Elevated Corridor Lokarpan : रांची एलिवेटेड कॉरिडोर का लोकार्पण 14 अप्रैल को : संजय सेठ

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : झारखंड के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शनिवार को रांची दिशा समिति की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में संजय सेठ ने अधिकारियों को योजनाओं को समय पर पूरा करने और केंद्र सरकार को उपयोगिता प्रमाणपत्र भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लोगों को इन योजनाओं से जोड़ा जाए और कार्य में तेजी लाई जाए।

एलिवेटेड कॉरिडोर का 14 अप्रैल को लोकार्पण

बैठक के दौरान, संजय सेठ ने रांची के रातू रोड पर बन रहे एलिवेटेड कॉरिडोर की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि 14 अप्रैल को बाबा साहब अंबेडकर की जयंती के दिन इस कॉरिडोर का लोकार्पण किया जाए। यह योजना रांची शहर के ट्रैफिक की समस्या को हल करने में अहम भूमिका निभाएगी।

एनएचएआई योजनाओं पर चर्चा

रक्षा राज्य मंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की योजनाओं की भी समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि जून माह में नयासराय आरओबी का उद्घाटन किया जाएगा, और चार महीने के भीतर नगड़ी आरओबी भी खोला जाएगा। इसके अलावा, मुर्गू में डायवर्सन के समीप बन रहे पुल पर आ रही समस्याओं को लेकर मंत्री ने चिंता जताई और अधिकारियों को त्वरित गति से कार्य करने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस पुल का एक फेज पूरा हो जाएगा और आवागमन शुरू हो जाएगा।

जल जीवन मिशन और पेयजल समस्या पर चिंता

बैठक में जल जीवन मिशन की धीमी प्रगति पर रक्षा राज्य मंत्री ने चिंता जताई और इस योजना के प्रति गंभीरता बरतने का निर्देश दिया। इसके अलावा, रांची में इस वर्ष गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या से बचने के लिए होली के बाद जुडको, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, नगर निगम और जनप्रतिनिधियों की बैठक होगी।

सड़क निर्माण और सुधार योजनाएं

बैठक में यह भी बताया गया कि अरगोड़ा कटहल मोड सड़क दोनों तरफ से ढाई ढाई मीटर चौड़ी की जाएगी। इस सड़क निर्माण से क्षेत्र में यातायात सुगम होगा और विकास की दिशा में एक अहम कदम होगा।

बैठक में ये थे उपस्थित

बैठक में खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा, लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत, विधायक नवीन जायसवाल, जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत, रांची के डीसी मंजुनाथ भजंत्री सहित सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई और अधिकारियों को तेजी से कार्य पूरा करने की दिशा में निर्देश दिए गए।

Related Articles