RANCHI (JHARKHAND): रांची के सदर थाना क्षेत्र के पीएचईडी पहाड़ पर युवती की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने बाप-बेटे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सिटी एसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि तनुश्री के पास जयपाल सिंह का 80,000 रुपये बकाया था, जिसे वह लौटाना नहीं चाहता था। वह लगातार पैसे की मांग कर रही थी इसलिए उसे खत्म करने की योजना बनाई। इसके बाद उन्होंने तनुश्री को पहाड़ पर बुलाया। आरोपियों ने तनुश्री के मोबाइल से जबरन 50,000 रुपये और अपने खाते में ट्रांसफर करने के बाद उसकी हत्या कर दी।
29 सितंबर को मिला था शव
बूटी मोड़ फुटका टोली पीएचईडी पहाड़ के पास 29 सितंबर को एक अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन हरकत में आया और शव को रिम्स में पोस्टमार्टम के बाद 72 घंटों तक शिनाख्त के लिए रखा गया। वहीं सदर थाना में मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू की गई। एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी और डीएसपी सदर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
लोहरदगा के रहने वाले है तीनों अभियुक्त
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका की पहचान ओरमांझी के चापावार की तनुश्री के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में जयपाल सिंह, धीरज कुमार सिंह और करण कुमार सिंह शामिल है। सभी नगरा लोहरदगा के रहने वाले है और वर्तमान में पानी टंकी शिवाजी नगर बूटी में रह रहे थे। पुलिस ने उनके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू, मृतका का सिम कार्ड व स्मार्टफोन, अन्य दो स्मार्टफोन बरामद किया है।