

Ranchi (Jharkhand) : झारखंड की राजधानी रांची से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक जीएसटी सुपरीटेंडेंट पर एक नाबालिग बच्ची के साथ यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगा है। इस संबंध में पीड़िता ने रांची के अरगोड़ा थाने में मामला दर्ज कराया है। फिलहाल, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

साउथ दिल्ली में दर्ज हुई थी जीरो प्राथमिकी
पीड़िता ने सबसे पहले यह शिकायत साउथ दिल्ली में की थी, जहां जीरो एफआईआर दर्ज की गई थी। दिल्ली पुलिस ने इस एफआईआर को रांची के अरगोड़ा थाने में भेजा, जिसके आधार पर यहां मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) में भी पीड़िता का बयान दर्ज किया गया है, जो इस मामले की संवेदनशीलता को दर्शाता है।

पुलिस जांच में जुटी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी जीएसटी सुपरीटेंडेंट के खिलाफ यौन शोषण और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। चूंकि मामला एक नाबालिग से जुड़ा है, इसलिए पॉक्सो एक्ट (POCSO) के तहत भी कार्रवाई की जा सकती है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई करेगी। इस घटना ने एक बार फिर सरकारी महकमे में बैठे अधिकारियों के व्यवहार पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

