Home » RANCHI NEWS: स्वास्थ्य और समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा, DC ने जनता से कर दी ये अपील

RANCHI NEWS: स्वास्थ्य और समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा, DC ने जनता से कर दी ये अपील

by Vivek Sharma
RANCHI: रांची में उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य व समाज कल्याण योजनाओं की समीक्षा, बाल सुरक्षा, अवैध शराब और फाइलेरिया अभियान पर निर्देश।
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: समाहरणालय में गुरुवार को डीसी मंजुनाथ भजंत्री ने स्वास्थ्य विभाग और समाज कल्याण विभाग से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की। बैठक में महिलाओं, बच्चों और कमजोर वर्गों के कल्याण से संबंधित योजनाओं की प्रगति का मूल्यांकन करते हुए इनके प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। डीसी ने स्पष्ट कहा कि महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण से किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को लक्ष्य आधारित और समयबद्ध कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत दे सूचना

हाल के दिनों में हुई बाल चोरी की घटनाओं को लेकर डीसी ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि किसी क्षेत्र में बाहरी या संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस, बीडीओ या सीओ को दें। साथ ही ग्रामीण इलाकों में अवैध भट्टी शराब के उत्पादन और बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि अवैध शराब स्वास्थ्य और समाज दोनों के लिए घातक है। इसकी सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

100 प्रतिशत टीकाकरण पर जोर 

बैठक में टीकाकरण अभियान, एएनसी जांच, संस्थागत प्रसव, कुपोषण, कम वजन वाले जन्मे बच्चों की पहचान, प्रवासी बच्चों की ट्रैकिंग, पीएम मातृ वंदना योजना, सक्षम आंगनवाड़ी केंद्र और बुनियादी ढांचे की समीक्षा की गई। डीसी ने जिले में 100 प्रतिशत टीकाकरण और संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। साथ ही 10 फरवरी से शुरू होने वाले फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में सभी लोगों से दवा सेवन करने की अपील की। उन्होंने लोगों को ओझा-गुणी और तंत्र-मंत्र जैसे चीजों से दूर रहने की सलाह दी।

READ ALSO: JHARKHAND POLITICS: दावोस ‘व्हाइट बैज’ पर झारखंड में सियासी घमासान, भाजपा और झामुमो आमने-सामने

Related Articles

Leave a Comment