Home » Ranchi : वीर सैनिकों की वजह से ही देश की सीमाएं व देशवासी सुरक्षित महसूस करते हैं : राज्यपाल

Ranchi : वीर सैनिकों की वजह से ही देश की सीमाएं व देशवासी सुरक्षित महसूस करते हैं : राज्यपाल

- राज्यपाल से मिला सैनिक कल्याण निदेशालय का शिष्टमंडल

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से शुक्रवार को सैनिक कल्याण निदेशालय के शिष्टमंडल ने राजभवन में मुलाकात की और सशस्त्र सेना झंडा दिवस के उपलक्ष्य में बैज लगाया। इस मौके पर राज्यपाल ने भारतीय सेना के कार्यरत और सेवानिवृत्त सैनिकों के साथ-साथ उनके परिवारजनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

राज्यपाल ने भारतीय सेना के वीर जवानों के शौर्य, सतर्कता और समर्पण की सराहना करते हुए कहा, “हमारे वीर सैनिकों की वजह से ही देश की सीमाएं सुरक्षित हैं और हम सभी देशवासी सुरक्षित महसूस करते हैं।” उन्होंने युद्धकाल और आपदाओं में सेना द्वारा निभाए गए अतुलनीय कर्तव्यों की सराहना की और कहा कि इन वीर सैनिकों की निष्ठा और बलिदान से राष्ट्र सदैव गर्वित है।

राज्यपाल ने नागरिकों से किया योगदान की अपील

राज्यपाल ने राज्य के सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में अपनी क्षमता के अनुसार योगदान देकर उन सैनिकों और उनके परिवारों के प्रति आभार प्रकट करें जिन्होंने देश की सुरक्षा और समृद्धि के लिए अपना सर्वस्व अर्पित किया।

इस अवसर पर शिष्टमंडल में सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर निरंजन कुमार, अपर निदेशक कर्नल एसपी गुप्ता और सैनिक बाजार के राज्य प्रबंधक ले. कर्नल प्रदीप झा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। इस प्रकार, इस मुलाकात ने भारतीय सेना के प्रति आभार और उनके योगदान को और अधिक सार्वजनिक मंच पर प्रस्तुत किया, साथ ही समाज में इस योगदान की महत्ता को भी उजागर किया।

Related Articles