RANCHI: उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस जनता दरबार में जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से सैकड़ों नागरिक अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। लोगों ने जमीन विवाद, राजस्व से जुड़े मामले, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रमाण-पत्र निर्गमन, जनकल्याणकारी योजनाओं में विलंब और अवैध गतिविधियों की शिकायतें रखीं। उपायुक्त ने मामलों को गंभीरता से सुना। इसके बाद उन्होंने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि शिकायतों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
उन्होंने कहा कि लापरवाही और अनावश्यक देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं इटकी अंचल के एक मामले में जमाबंदी से संबंधित शिकायत पर उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीओ को कड़ी फटकार लगाते हुए शो-कॉज किया। वहीं नगड़ी के राजस्व कर्मचारी पर कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके अलावा सोनाहातू अंचल में पंजी-2 सुधार में देरी पर सीओ और संबंधित कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा गया।
16 परिवार ने की शिकायत
जनता दरबार में गेतलसुद डैम से विस्थापित 16 परिवारों ने भू-माफियाओं द्वारा जमीन पर अवैध कब्जे और सरकारी तालाब को नुकसान पहुंचाने की शिकायत की। इस पर उपायुक्त ने वरीय पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल पदाधिकारी को तत्काल जांच कर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा बुढ़मू थाना क्षेत्र में मारपीट और शोषण, सरना पूजा स्थल घेराव के अलावा 100 वर्ष पुराने ऐतिहासिक बसारगढ़ तालाब को जेसीबी से नुकसान पहुंचाने की शिकायतों पर भी त्वरित जांच और कार्रवाई के आदेश दिए गए। जनता दरबार के दौरान कई मामलों का मौके पर ही समाधान हुआ।

