Home » RANCHI MUNICIPAL CORPORATION: प्रशासक ने इनफोर्समेंट टीम के साथ की समीक्षा, जलाशय और नाले में कचरा डालने वालों का कटेगा चालान

RANCHI MUNICIPAL CORPORATION: प्रशासक ने इनफोर्समेंट टीम के साथ की समीक्षा, जलाशय और नाले में कचरा डालने वालों का कटेगा चालान

RANCHI MUNICIPAL CORPORATION: रांची नगर निगम प्रशासक ने छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर तालाबों का निरीक्षण किया, सफाई, सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिए।

by Vivek Sharma
RMC MEETING
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: रांची नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव की अध्यक्षता में गुरुवार को निगम सभागार में इनफोर्समेंट टीम के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रशासक ने टीम से फील्ड स्तर पर उत्पन्न हो रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली और विभिन्न कार्यों के प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। जिनमें प्रमुख रूप से शहर में अतिक्रमण हटाने, जलाशयों की सफाई और छठ महापर्व के लिए सुरक्षा को लेकर निर्देश शामिल थे। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के कचरा को तालाब या नालों में प्रवाहित करने वालों के चालान काटे जाएंगे। इतना ही नहीं उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया।

दो डस्टबिन नहीं तो होगी कार्रवाई

प्रशासक ने निर्देश दिया कि रांची शहर को जाम-मुक्त और अतिक्रमण-मुक्त बनाने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान को युद्धस्तर पर चलाया जाए। साथ ही कहा कि सभी प्रमुख सड़कों, चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर अवैध अतिक्रमणों को हटाने में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। मुख्य सड़कों पर गंदगी फैलाने वालों और बिल्डिंग मैटेरियल फेंकने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदारों को अब दो डस्टबिन रखना अनिवार्य किया गया है। ऐसा नहीं करने वाले दुकानदारों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

जलाशयों के पास रात में पेट्रोलिंग

छठ महापर्व को लेकर जलाशयों के आस-पास रात्रि गश्ति करने और असामाजिक तत्वों पर सख्त निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही किसी भी प्रकार के अतिक्रमण पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। प्रशासक ने इसके बाद कई तालाबों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तालाबों की सफाई व्यवस्था, लाइट, सुरक्षा उपायों और श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बटन तालाब की सफाई पर संतोष जताया। वहीं सीढ़ियों पर नाम या नंबर लिखने वालों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

बैरिकेडिंग कर रिबन लगाने का निर्देश

शालीमार तालाब धुर्वा की सफाई संतोषजनक थी। उन्होंने तालाब में बैरिकेडिंग करने और लाल रिबन लगाने का निर्देश दिया। श्रद्धालुओं को विसर्जन कुंड में पूजा सामग्री डालने के लिए जागरूक करने का सुझाव दिया। जगन्नाथपुर तालाब युद्धस्तर पर सफाई अभियान चलाने और तालाब की रूपरेखा में सुधार के निर्देश दिए गए। तालाब के किनारे पेवर ब्लॉक बिछानें और हाई मास्ट लाइट लगाने की योजना बनाई गई। धुर्वा डैम में सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। उन्होंने चेंजिंग रूम और अन्य सुविधाओं को जल्द पूरा करने का आदेश दिया।

READ ALSO: RANCHI RAIL NEWS: रांची से बिहार ले जाकर ऊंची कीमत पर शराब बेचने की थी तैयारी, 22 बोतल के साथ दो युवक गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Comment