Home » RANCHI MUNICIPAL CORPORATION: रांची नगर निगम बनाएगा 12 आयुष्मान आरोग्य मंदिर, एक सेंटर का भवन बनाने में खर्च होंगे इतने लाख रुपये

RANCHI MUNICIPAL CORPORATION: रांची नगर निगम बनाएगा 12 आयुष्मान आरोग्य मंदिर, एक सेंटर का भवन बनाने में खर्च होंगे इतने लाख रुपये

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: रांची नगर निगम राजधानी के लोगों को घर के नजदीक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए एक बड़ी पहल करने जा रहा है। निगम क्षेत्र में 12 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर (स्वास्थ्य उपकेंद्र) का निर्माण कराने की तैयारी है। इसका उद्देश्य आम लोगों, विशेषकर गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को प्राइमरी हेल्थ ट्रीटमेंट मोहल्ले स्तर पर उपलब्ध कराना है।

25 लाख रुपये में बनेगा एक सेंटर

हर एक आरोग्य मंदिर के भवन निर्माण पर लगभग 25 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है। यह पूरा निर्माण 15वें वित्त आयोग द्वारा जारी राशि से कराया जाएगा। निगम के अधिकारियों के अनुसार भवनों का डिजाइन इस तरह तैयार किया जाएगा कि वहां ओपीडी, डिस्पेंसरी, बैठने की व्यवस्था और महिला-पुरुषों के लिए अलग टॉयलेट जैसी बुनियादी सुविधाएं मिलेगी। 

पहले से संचालित हो रहे हैं 25 सेंटर

वर्तमान में रांची नगर निगम क्षेत्र में पहले से 25 आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित हैं। ये सेंटर अब तक हजारों मरीजों को मुफ्त इलाज और दवाएं उपलब्ध करा चुके हैं। नए 12 केंद्रों के शुरू होने के बाद शहर में कुल 37 सेंटर हो जाएंगे।

शहर के नए क्षेत्रों में बनेंगे केंद्र

निगम का कहना है कि नए केंद्र घनी आबादी वाले और स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित मोहल्लों में बनाए जाएंगे। प्राथमिकता उन वार्डों को दी जाएगी जहां सरकारी अस्पताल या स्वास्थ्य उपकेंद्र काफी दूर हैं और लोगों को मामूली बीमारी में भी प्राइवेट क्लीनिकों का सहारा लेना पड़ता है। ऐसे में जगह चिन्हित किया जा रहा है। 

बड़े अस्पतालों की दौड़ से छुटकारा 

आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरू होने से लोगों को साधारण बुखार, खांसी-जुकाम, ब्लड प्रेशर, शुगर की जांच, टीकाकरण और मैटरनिटी जैसी सुविधाएं मोहल्ले में ही मिल सकेंगी। इससे शहर के बड़े अस्पतालों पर भी भीड़ कम होगी। वहीं लोगों को बड़े अस्पतालों की दौड़ से छुटकारा मिल जाएगा। बता दें कि प्रत्येक केंद्र में एक डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट और सहायक स्टाफ काम कर रहे हैं। नए केंद्रों में भी स्टाफ तैनात किए जाएंगे।


Related Articles

Leave a Comment