Home » RANCHI MUNICIPAL CORPORATION: बल्क वेस्ट जेनरेटर्स को लेकर निगम सख्त, मिक्स कचरा दिया तो होगी कार्रवाई

RANCHI MUNICIPAL CORPORATION: बल्क वेस्ट जेनरेटर्स को लेकर निगम सख्त, मिक्स कचरा दिया तो होगी कार्रवाई

by Vivek Sharma
RANCHI MUNICIPAL CORPORATION
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: रांची नगर निगम शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए कमर कस ली है। वहीं कचरा फैलाने वालों से अब सख्ती से निपटने की तैयारी है। इतना ही नहीं बल्क वेस्ट जेनरेटर्स के साथ भी सख्ती से निपटा जाएगा। रांची नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों, अपार्टमेंट्स, संस्थानों और प्रतिष्ठानों से निकलने वाले गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग करके संग्रहित करें।

रांची नगर निगम ने हरा डस्टबीन गीला कचरा और नीला डस्टबीन सूखा कचरा के लिए निर्धारित किया है। नगर निगम ने यह भी निर्देश दिया कि कचरा यहां-वहां न फेंकते हुए उसे निगम के कूड़ा कलेक्शन वाली गाड़ियों में ही अलग-अलग दे। मिक्स कचरा देने वालों पर अब कार्रवाई भी जाएगी। इससे पहले बल्क वेस्ट जेनरेटर्स से एक एफिडेविट लिया जाएगा कि वे सूखा और गीला कचरा अलग-अलग देंगे।

एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

निगम ने चेतावनी दी है कि यदि किसी संस्थान या आवासीय परिसर में सोर्स सेग्रीगेशन का पालन नहीं किया जाता है या परिसर के आसपास कचरा फैला हुआ पाया जाता है तो उनके खिलाफ सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एक्ट-2016 और झारखंड म्यूनिसिपल एक्ट-2011 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। रांची नगर निगम द्वारा सोर्स सेग्रीगेशन को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। निगम ने शहर के सभी बल्क वेस्ट जनरेटर और भवनों को नियमित रूप से इस प्रक्रिया के लिए प्रोत्साहित किया है।

अपर प्रशासक संजय कुमार ने स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में बल्क वेस्ट जेनरेटर से मिक्स कचरा कलेक्ट नहीं किया जाएगा। यदि किसी बल्क वेस्ट जेनरेटर द्वारा मिक्स कचरा दिया जाता है तो निगम उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा। यदि निरीक्षण के दौरान किसी बल्क वेस्ट जेनरेटर द्वारा इन नियमों का पालन नहीं किया जाता है या परिसर में कचरा फैला हुआ पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी।

वेंडिंग जोन के लिए लोगों से मांगा सुझाव

रांची नगर निगम शहर के सभी वेंडर्स, फल-सब्जी विक्रेताओं और फुटपाथ दुकानदारों के लिए सुव्यवस्थित वेंडिंग जोन विकसित करने की योजना बना रहा है। निगम ने शहर के लोगों से अपील की है कि वे अपने वार्ड या क्षेत्र में वेंडिंग जोन के लिए उपयुक्त स्थल का सुझाव दें, ताकि वेंडर्स को निर्धारित स्थानों पर व्यवस्थित किया जा सके। इससे न केवल शहर को अतिक्रमण मुक्त रखा जाएगा, बल्कि जाम की समस्या भी कम होगी। निगम ने लोगों से यह आग्रह किया है कि वे अपने सुझाव निगम कार्यालय के भू-तल स्थित कंट्रोल रूम में जमा करें, ताकि इस पहल को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके।

READ ALSO: JHARKHAND BLOOD BANK: एसीएस ने ब्लड बैंक को लेकर सीएस के साथ की मीटिंग, 24 घंटे में मांगी जांच रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Comment