Home » Ranchi Crime News : रांची में बिजली विभाग पर बड़ा हमला: 3 घंटे तक GSS कर्मी बंधक, जान से मारने की धमकी

Ranchi Crime News : रांची में बिजली विभाग पर बड़ा हमला: 3 घंटे तक GSS कर्मी बंधक, जान से मारने की धमकी

Jharkhand Hindi News : कर्मचारियों के मोबाइल छीनकर उन्हें कमरों में बंद कर दिया। अपराधियों ने ताले काटकर कीमती कॉपर सामग्री, रिले जैसे उपकरण चुराने की कोशिश की।

by Rakesh Pandey
ranchi-namkum-electricity-office-
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में सोमवार देर रात हथियारबंद अपराधियों ने बिजली विभाग के कार्यालय पर धावा बोल दिया। करीब 25 की संख्या में आए अपराधियों ने नामकुम ग्रिड सब स्टेशन (GSS) और ट्रांसमिशन सेंट्रल स्टोर में घुसकर तीन घंटे तक स्टाफ और होमगार्ड जवानों को बंधक बना लिया।

इस दौरान कर्मचारियों के मोबाइल छीनकर उन्हें कमरों में बंद कर दिया गया और अपराधियों ने ताले काटकर कीमती कॉपर सामग्री, रिले जैसे उपकरण चुराने की कोशिश की। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चोरी कितनी हुई, लेकिन घटना की गंभीरता ने पूरे बिजली विभाग और प्रशासन को हिला कर रख दिया है।

Ranchi Crime News : कैसे हुआ हमला?

घटना का समय: सोमवार रात लगभग 10:30 बजे
स्थान: नामकुम ग्रिड सब स्टेशन और ट्रांसमिशन सेंट्रल स्टोर
हमलावर: हथियारों से लैस लगभग 25 अपराधी
कर्मचारियों का हाल: स्टाफ और होमगार्ड को बंधक बनाकर कमरे में बंद किया गया
चोरी का प्रयास: ताले काटकर कॉपर मटेरियल, रिले जैसी कीमती सामग्री निकालने की कोशिश

तीन घंटे की दहशत, धमकी देकर भागे अपराधी

अपराधी करीब 1:30 बजे रात को वहां से फरार हो गए, लेकिन जाते-जाते जान से मारने की धमकी देकर गए कि “अगर किसी ने पुलिस को बताया, तो अंजाम बुरा होगा।” यह सुनकर कर्मचारी दहशत में हैं और घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। GSS कंट्रोल रूम स्टाफ ने बताया कि हमारा मोबाइल छीनकर कमरे में बंद कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि पुलिस को खबर दी तो दोबारा आएंगे।

पुलिस जांच में जुटी, लेकिन नहीं हुई गिरफ्तारी

घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। फिलहाल नामकुम थाना और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर जांच कर रही है, लेकिन अब तक किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बिजली विभाग के अफसर भी मौके पर पहुंचे हैं और जिले के वरीय अधिकारी सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा कर रहे हैं।

Ranchi Crime News : लगातार बढ़ रहा अपराध, राजधानी की सुरक्षा पर सवाल

यह घटना ऐसे वक्त में हुई है जब रांची में लगातार आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं। नामकुम जैसे संवेदनशील और तकनीकी रूप से अहम इलाके में इस तरह का हमला सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है।

Read Also- JJMP Naxal surrender : JJMP सबजोनल कमांडर लवलेश गंझू का आत्मसमर्पण, झारखंड पुलिस ने दिया 5 लाख का इनाम

Related Articles