RANCHI: राजधानी रांची में नए साल का स्वागत उत्साह, उमंग और श्रद्धा के साथ किया गया। नए साल के पहले दिन शहर के प्रमुख पर्यटन, धार्मिक और मनोरंजन स्थलों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। श्रद्धालुओं ने परिवार की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। राजधानी के पहाड़ी मंदिर, जगन्नाथपुर मंदिर, देवड़ी मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सुबह से ही पूजा-अर्चना, हवन और आरती का दौर चलता रहा।
फॉल और पार्क में दिखा उत्साह
नए साल के जश्न को लेकर रांची के प्रमुख पर्यटन स्थलों और पिकनिक स्पॉट्स पर भी रौनक बनी रही। दशम फॉल, हुंडरू फॉल, बिरसा जू, रॉक गार्डन और शहर के पार्कों में युवाओं और परिवारों की भारी भीड़ देखने को मिली। लोग म्यूजिक की धुन पर झूमते-नाचते नजर आए और एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं देते दिखे। वहीं कई जगहों पर लोग पकवान भी बनाते नजर आए। पार्कों और फॉल एरिया में सेल्फी लेने, वीडियो बनाने और पिकनिक मनाने वालों की काफी भीड़ रही। कई जगहों पर स्थानीय कलाकारों और युवाओं ने डीजे और म्यूजिक सिस्टम के साथ नए साल का जश्न मनाया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में खासा उत्साह देखने को मिला।

प्रशासन ने कर रखी है तैयारी
नए साल को लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर रहा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रमुख चौक-चौराहों, पर्यटन स्थलों और धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे, जिससे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। पिकनिक स्पॉट पर पर्यटन मित्र, फॉल प्रबंधन समिति और गोताखोरों को भी तैनात किया गया है। इसके अलावा जिला कंट्रोल रूम में भी इमरजेंसी के लिए टीम को तैनात रखा गया है। जिससे कि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।

