RANCHI (JHARKHAND): रांची के पुंदाग स्थित श्री कृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम में 211वां अन्नपूर्णा महाप्रसाद भंडारा भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ। आयोजन श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा किया गया। मंदिर के पुजारी अरविंद कुमार पांडे द्वारा भोग अर्पण के बाद 3,000 से अधिक श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरित किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजन गायक मनीष सोनी ने सुमधुर भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन संध्या के पश्चात भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने बताया कि रांची सहित झारखंड के विभिन्न जिलों से आए 7 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किए। भव्य और आकर्षक मंदिर की सजावट ने श्रद्धालुओं को अभिभूत कर दिया।
RANCHI NEWS: श्री राधा-कृष्ण मंदिर में 7000 से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
by Vivek Sharma
written by Vivek Sharma
156

Vivek Sharma
जर्नलिज्म में 12 सालों का एक्सपीरियंस है। सन्मार्ग, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट, खबर मंत्र जैसे प्रतिष्ठित न्यूजपेपर में 9 साल काम कर चुके हैं। साथ ही डिजिटल मीडिया न्यूजविंग, इनसाइडर लाइव, जोहार लाइव में काम करने का अनुभव है। हेल्थ रिपोर्टिंग के अलावा अन्य बिट्स पर भी रिपोर्टिंग करने का भी अनुभव है।