Ranchi (Jharkhand) : राजधानी रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र के इरबा इलाके में शुक्रवार को एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री उसकी चपेट में आ गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले फैक्ट्री से काला धुआं उठता देखा गया और कुछ ही देर बाद एक जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद आग की लपटें विकराल रूप धारण कर गईं। इस घटना से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए> स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं।
शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है शुरुआती कारण
ओरमांझी थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन आग से फैक्ट्री को भारी नुकसान हुआ है। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि, प्रशासन ने आग लगने के असली कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।