Home » Ranchi Chemical Factory Fire : रांची में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, ओरमांझी के इरबा इलाके में हुआ हादसा; धुएं के बाद हुआ जोरदार धमाका, लाखों का नुकसान

Ranchi Chemical Factory Fire : रांची में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, ओरमांझी के इरबा इलाके में हुआ हादसा; धुएं के बाद हुआ जोरदार धमाका, लाखों का नुकसान

by Vivek Sharma
FIRE IN FACTORY
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi (Jharkhand) : राजधानी रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र के इरबा इलाके में शुक्रवार को एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री उसकी चपेट में आ गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले फैक्ट्री से काला धुआं उठता देखा गया और कुछ ही देर बाद एक जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद आग की लपटें विकराल रूप धारण कर गईं। इस घटना से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए> स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं।

शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है शुरुआती कारण

ओरमांझी थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन आग से फैक्ट्री को भारी नुकसान हुआ है। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि, प्रशासन ने आग लगने के असली कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

READ ALSO: RANCHI NEWS: मुरी, सिल्ली, खलारी और टाटीसिल्वे रेलवे स्टेशन परिसर के 300 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा


Related Articles

Leave a Comment