Home » Ranchi Pandra crime : पंडरा में अपराधियों के हमले में घायल आजसू नेता की मौत

Ranchi Pandra crime : पंडरा में अपराधियों के हमले में घायल आजसू नेता की मौत

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : राजधानी रांची के पंडरा क्षेत्र में अपराधियों द्वारा किए गए हमले में घायल हुए आजसू पार्टी के नेता भुपल साहू की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह घटना गुरुवार शाम को तब घटी, जब अपराधियों ने भुपल साहू का गला रेत दिया था। इस हमले के बाद उन्हें जख्मी हालत में रातू प्रखंड स्थित सिमलिया रिंग रोड के इस्टर्न अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

स्थानीय पुलिस पर सवाल

भुपल साहू, जो रातू के चटकपुर स्थित सरना टोली के निवासी थे, को गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया था। सूचना मिलने के बाद रातू थाना प्रभारी ने त्वरित रूप से अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तब तक भुपल साहू से काफी खून बह चुका था। इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद आस-पास के दुकानदारों ने पुलिस को बताया कि घटना के वक्त रवि स्टील के पास सत्संग चल रहा था, जिससे शोर होने के कारण कोई भी घटना के बारे में जल्दी से नहीं जान सका। जब भुपल साहू जख्मी हालत में दुकान में गिर पड़े, तभी दुकानदारों को घटना की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को फोन किया, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। रातू थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाई और घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन पंडरा पुलिस के खिलाफ स्थानीय लोगों में आक्रोश भी देखा गया है।

आजसू नेता भरत काशी का बयान

आजसू पार्टी के नेता भरत काशी घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि भुपल साहू ने विधानसभा चुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उनकी मदद की थी और इस कारण कुछ लोग उनके दुश्मन भी बन गए थे। भुपल साहू ने चुनाव में भरत काशी का खुलकर समर्थन किया था, जिसके बाद उनके खिलाफ कई लोग हो गए थे।

पुलिस की कार्रवाई और जांच

घटना के बाद पंडरा और रातू पुलिस ने आसपास की दुकानों की सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश की है। फिलहाल, पंडरा और रातू पुलिस मामले की गहन जांच कर रही हैं। सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने शुक्रवार को बताया कि मामले की पूरी तरह से जांच की जा रही है और हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Related Articles