RANCHI: रांची के पुंदाग ओपी क्षेत्र में शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। घटना मस्जिद टोला के पास हुई, जहां स्कूटी सवार अबू रेहान अंसारी को एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी तेज थी कि रेहान मौके पर ही गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को जब्त कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है। स्कूटी और पिकअप वैन को कब्जे में लेकर आगे की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया है।

