RANCHI : झारखंड की राजधानी रांची में अड्डेबाजी पर रोक लगाने के लिए पुलिस का अभियान जारी है। वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देश पर पूरे जिले में थाना प्रभारी और डीएसपी ने पूरी टीम के साथ संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। गुरुवार को रातभर चले इस अभियान में नामकुम, कांके, बिड़ला मैदान, विद्यानगर, नरकोपी, लालपुर, हरमू सहित लगभग 70 स्थानों पर छापेमारी की गई।
अभियान के दौरान 203 लोगों को मौके से पकड़ा गया। इनमें कई को हिदायत देकर छोड़ दिया गया, जबकि कुछ पर कानूनी कार्रवाई की गई। ग्रामीण क्षेत्रों में भी 50 से अधिक जगहों पर पुलिस ने कार्रवाई की, जहां अनावश्यक रूप से जमा होकर अड्डेबाजी कर रहे युवकों को खदेड़कर हटाया गया।
पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया कि अड्डेबाजी से आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है। अक्सर ऐसे स्थानों पर नशा, विवाद और अपराध की योजनाएं बनती हैं। ऐसे में यह अभियान बेहद महत्वपूर्ण है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे निर्भीक होकर ऐसी गतिविधियों की जानकारी दें। सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया गया है। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
RANCHI POLICE NEWS : अड्डेबाजी के खिलाफ रांची पुलिस का OPERATION, इतने लोग पकड़े गए
31

