Home » RANCHI CRIME NEWS: डीआईजी के आदेश पर 60 टीमों ने एक साथ की छापेमारी, गिरफ्तार किए गए 121 अपराधी

RANCHI CRIME NEWS: डीआईजी के आदेश पर 60 टीमों ने एक साथ की छापेमारी, गिरफ्तार किए गए 121 अपराधी

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND) : डीआईजी सह एसएसपी रांची के निर्देश पर ग्रामीण थाना क्षेत्रों में 12 से 13 जून तक चलाए गए विशेष छापामारी अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस दो दिवसीय अभियान में पुलिस ने कुल 121 अपराधियों को गिरफ्तार किया। जिनमें 93 के विरुद्ध लंबित वारंट और 22 रिकॉल वारंट निष्पादित किए गए। बता दें कि डीआईजी के निर्देश पर 60 टीमों का गठन किया गया था। अभियान का नेतृत्व डीआईजी सह एसएसपी रांची ने किया। टीम में 216 पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों की तैनाती रही। जिन्होंने रांची के 25 थानों के 181 स्थानों पर एक साथ छापामारी की।

इन मामलों में हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार आरोपियों में हत्या, लूट, बलात्कार, नक्सली गतिविधियां, अवैध खनन, बिजली चोरी, चेक बाउंस और शस्त्र अधिनियम जैसे संगीन मामलों के अभियुक्त शामिल हैं। सबसे अधिक गिरफ्तारी चान्हो में 12, मांडर 10, बुंडू 8, ओरमांझी 8, खलारी 6 और नामकुम 6 थाना क्षेत्रों से हुई है। इसके अलावा भी अन्य थाना क्षेत्रों से अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

28 नए केस किए गए दर्ज

पुलिस ने बताया कि इस विशेष अभियान के दौरान कुल 28 नए आपराधिक मामले भी दर्ज किए गए हैं। लापुंग और राहे जैसे इलाकों में वांछित आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए वारंट निष्पादित किए गए। वहीं पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह अभियान अपराध पर नियंत्रण और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सख्त और स्पष्ट संदेश है। ऐसे विशेष अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।

READ ALSO : Ranchi RPF rescue children: रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की त्वरित कार्रवाई, छह मासूम बच्चों को तस्कर से बचाया

Related Articles