RANCHI: पिठोरिया थाना क्षेत्र में सक्रिय बिजली तार चोरी गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में गिरोह के सरगना शाहरुख खान समेत तीन अन्य आरोपी विकास कुमार, दीपक कुमार और अली मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया है। जांच में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह लाखों रुपये मूल्य के बिजली तारों की चोरी कर उन्हें बेहद कम दाम पर एक व्यापारी को बेच देता था। तार खरीदने वाले व्यापारी बालाजी के मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार यह गिरोह पिठोरिया, कांके और आसपास के कई थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। कुछ अन्य आरोपी अभी फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। ग्रामीण एसपी के निर्देश पर गठित विशेष जांच टीम (SIT) ने पूरे मामले की गहन जांच कर गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस अब चोरी की कड़ी से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश में जुटी हुई है।