Home » RANCHI CRIME NEWS: रांची स्टेशन पर आरपीएफ ने गांजा के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार, लाखों में है कीमत

RANCHI CRIME NEWS: रांची स्टेशन पर आरपीएफ ने गांजा के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार, लाखों में है कीमत

फूड प्लाजा के सामने दो युवक बैठे थे पिठ्ठू बैग लेकर

by Vivek Sharma
आरपीएफ ने पकड़ा गांजा
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: आरपीएफ ने नशे के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान आरपीएफ ने रांची रेलवे स्टेशन पर 8 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। वहीं इस मामले में दो गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। बरामद गांजे की अनुमानित बाजार कीमत लगभग चार लाख रुपये बताई जा रही है। घटना 29 जनवरी की है, जब आरपीएफ ने रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर जांच अभियान चलाया। देर शाम फूड प्लाजा के सामने दो युवक दो पिठ्ठू बैग के साथ बैठे थे। संदेह के आधार पर पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम पता बताया। जिसमें एक यूपी के गाजियाबाद का मोनू कुमार और दूसरा बिहार के रोहतास का राजकुमार था।

ओडिशा से लेकर पहुंचे थे रांची

पूछताछ के दौरान दोनों ने अपने बैग में गांजा होने की बात स्वीकार की। सूचना मिलने पर सहायक सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उनके निर्देश पर दोनों की तलाशी ली गई। जांच के दौरान दोनों के बैग से कुल 8 पैकेट गांजा बरामद किया गया। डीडी किट से जांच में गांजा होने की पुष्टि हुई। वजन करने पर दोनों आरोपियों के पास से 4-4 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गांजा ओडिशा के फूलमणि क्षेत्र से लाकर रांची पहुंचे थे और इसे सासाराम में सप्लाई करना था। उनके पास से बरामद गांजा, मोबाइल फोन और रेलवे टिकट को जब्त करते हुए कार्रवाई के लिए जीआरपी रांची को सौंप दिया गया है।

READ ALSO: RANCHI RAIL NEWS: आरपीएफ हटिया ने कर दिया ऐसा काम, दो यात्रियों को मिल गया…

Related Articles

Leave a Comment