Home » Ranchi RPF arrested liquor smuggler : रांची रेलवे स्टेशन पर अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, 13 बोतल अवैध शराब बरामद

Ranchi RPF arrested liquor smuggler : रांची रेलवे स्टेशन पर अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, 13 बोतल अवैध शराब बरामद

by Yugal Kishor
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi (Jharkhand) : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रांची रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को अवैध शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक सोहन लाल ने शुक्रवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ पोस्ट रांची और फ्लाइंग टीम ने संयुक्त रूप से “ऑपरेशन सतर्क” के तहत स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया था।

ट्रेन में चेकिंग के दौरान बरामद हुईं शराब की बोतलें

इसी दौरान, जब ट्रेन संख्या 15027 रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर पहुंची, तो आरपीएफ टीम ने कोच नंबर बी 2 में बैठे एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर रोककर उसके सामान की जांच की। पूछताछ और जांच के दौरान, टीम को उसके बैग से कुल 13 बोतल अवैध शराब बरामद हुईं।

ओडिशा से बिहार ले जायी जा रही थी शराब

पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम अमित कुमार बताया और वह बिहार के बेगूसराय जिले का रहने वाला है। आरोपित ने पूछताछ में यह भी स्वीकार किया कि वह यह शराब ओडिशा के जगदलपुर से खरीदकर बिहार के बरौनी ले जा रहा था, जहां उसकी योजना इसे ऊंचे दाम पर बेचने की थी।

इसके बाद, मौके पर मौजूद एएसआई अनिल कुमार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अवैध शराब को जब्त कर लिया और आरोपित अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ ने आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Read Also: Ranchi RPF rescue children: रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की त्वरित कार्रवाई, छह मासूम बच्चों को तस्कर से बचाया

Related Articles