RANCHI (JHARKHAND): राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र स्थित रिंग रोड पर रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब विदेशी शराब से लदा एक पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन के पलटते ही उसमें लदी शराब की पेटियां और बोतलें सड़क पर बिखर गईं। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और शराब लूटने की होड़ मच गई। लोग बोतलें और पेटियां उठाकर भागते नजर आए। इस दौरान कई बोतलें टूटकर बिखर गईं, जिससे सड़क पर शराब फैल गई।
पुलिस ने भीड़ को हटाया
घटना की जानकारी मिलते ही कांके थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को वहां से हटाया। पुलिस ने शेष बची बोतलों और पेटियों को जब्त कर लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पिकअप वाहन ओवरलोड होने और तेज गति के कारण असंतुलित होकर पलट गया। फिलहाल चालक और वाहन मालिक की पहचान की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस घटना के चलते रिंग रोड पर कुछ देर तक यातायात बाधित रहा और जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई थी।
READ ALSO:RANCHI NEWS: रांची स्टेशन से मानव तस्करी गिरोह के तीन गिरफ्तार, 9 लड़कियों को किया गया रेस्क्यू