Ranchi (Jharkhand) : राजधानी रांची में सड़क हादसे में एक युवक की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया। शनिवार शाम को आक्रोशित भीड़ ने पंडरा थाना के सामने सड़क पर युवक का शव रखकर प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दिया। इस दौरान भीड़ ने टायर जलाकर विरोध जताया और थाने में भी तोड़फोड़ की, जिससे तनाव की स्थिति पैदा हो गई।
दुर्धटना के बाद इलाज के दौरान मौत
मृतक की पहचान 25 वर्षीय उत्तम कुमार के रूप में हुई है, जो 16 सितंबर को संजय गांधी कॉलेज के पास एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए पहले सिटी अस्पताल और फिर राम प्यारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पुलिस ने समय पर उचित कार्रवाई की होती और घायल को तत्काल बेहतर इलाज मिलता तो उसकी जान बच सकती थी। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की उदासीनता को ही उत्तम की मौत का जिम्मेदार ठहराया।
पंडरा रोड पर लगी वाहनों की लंबी कतार
सड़क जाम के कारण पंडरा रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। खबर लिखे जाने तक, पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने और सड़क जाम हटवाने का प्रयास कर रही थी।