

RANCHI: रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने दो बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें नशीला पदार्थ और शराब जब्त की गई है। बता दें कि पहली कार्रवाई ऑपरेशन नारकोस के तहत की गई। आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर एसआई सोहन लाल, एएसआई अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल दिनेश प्रसाद और बी.डी. बोडरा की टीम ने प्लेटफॉर्म संख्या 1 से एक संदिग्ध काले और नीले रंग का बैग बरामद किया। घोषणा और पूछताछ के बाद भी जब कोई यात्री सामने नहीं आया तो बैग खोला गया। जांच में इसमें चार पैकेट गांजा मिला, जिसका वजन 3.6 किलो है। इसकी अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 36,000 रुपये है। डीडी किट से पुष्टि करने के बाद गांजा जब्त कर आगे की कार्रवाई हेतु जीआरपी रांची को सौंप दिया गया।

वहीं दूसरी कार्रवाई ऑपरेशन सतर्क के तहत हुई। आरपीएफ पोस्ट रांची और फ्लाइंग टीम ने प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर गहन जांच के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को भारी पिट्ठू बैग के साथ पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि बैग में शराब की बोतलें हैं। जांच में कुल 32 बोतलें पाई गईं, जिनकी कीमत लगभग 22,900 रुपये आंकी गई। मौके पर ही शराब जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और आरपीएफ पोस्ट रांची लाया गया। सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपियों को उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया।

