RANCHI: रांची के सदर थाना क्षेत्र के मौलाना आजाद कॉलोनी के रोड नंबर 7 में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। खेलते समय दो सगे भाई अचानक पास से गुजरे नाले में गिर गए। इस घटना में दो साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसके बड़े भाई को काफी मशक्कत के बाद बचा लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे घर के पास खेल रहे थे। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वे खुले नाले में गिर गए। आसपास लोग शोर सुनकर घरों से बाहर निकले और मदद के लिए नाले में उतरे। नाले में उतरकर लोगों ने बच्चों को बाहर निकाला। इस दौरान दो वर्षीय बच्चे की हालत गंभीर थी। उसे आनन-फानन में बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं तीन वर्षीय मो अरहान को सुरक्षित बचा लिया गया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद पूरे मोहल्ले में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से खुले नालों को ढकने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। जिससे कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
READ ALSO: JHARKHAND NEWS: दावोस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को व्हाइट बैज सम्मान, जानें इसकी खासियत

