Home » RANCHI UNIVERSITY: लेट सेशन से नाराज छात्रों का हंगामा, रांची यूनिवर्सिटी में दिया धरना

RANCHI UNIVERSITY: लेट सेशन से नाराज छात्रों का हंगामा, रांची यूनिवर्सिटी में दिया धरना

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): रांची विश्वविद्यालय में चल रहे लेट सेशन के खिलाफ छात्रों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रौशन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का घेराव करते हुए धरने पर बैठ गए।

छात्रों ने नारेबाजी करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। धरने पर बैठे छात्रों ने बताया कि यूनिवर्सिटी का सत्र करीब एक वर्ष पीछे चल रहा है। नर्सिंग की छात्राओं ने बताया कि 2020-24 सत्र की पढ़ाई पूरी हो चुकी है, लेकिन चौथे वर्ष की परीक्षा अब तक नहीं ली गई है। इसी तरह पोस्ट बेसिक नर्सिंग सत्र 2022-24 के दूसरे वर्ष की परीक्षा भी लंबित है। छात्रों का कहना है कि परीक्षा, रिजल्ट और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में देरी के कारण उनका सत्र दो साल तक पीछे जा सकता है।

कुलपति ने अधिकारियों को बुलाया

प्रदर्शनकारी छात्रों ने कुलपति को बुलाने की मांग की और अन्य अधिकारियों से वार्ता करने से इनकार कर दिया। विश्वविद्यालय में प्रदर्शन के चलते कई घंटे तक कार्य बाधित रहा और विरोध के नारों से परिसर गूंजता रहा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिंह स्वयं प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे। उन्होंने छात्रों की समस्याएं सुनते हुए मौके पर ही सहायक परीक्षा नियंत्रक और अन्य अधिकारियों को बुलाया।

कुलपति ने त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए नर्सिंग की परीक्षा के फॉर्म भरने की तिथि की घोषणा की और कहा कि जल्द ही विश्वविद्यालय इसकी अधिसूचना जारी करेगा। कुलपति की पहल के बाद छात्रों ने धरना समाप्त कर दिया। इस मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रौशन ने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में विश्वविद्यालय परीक्षा कैलेंडर का पालन नहीं करता, तो युवा कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन करेगी और छात्रों के हितों की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरेगी।


Related Articles