Home » Ranchi News: रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर तैयार, 3 जुलाई को नितिन गडकरी करेंगे उद्घाटन

Ranchi News: रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर तैयार, 3 जुलाई को नितिन गडकरी करेंगे उद्घाटन

Ranchi corridor News: कॉरिडोर के नीचे सौंदर्यीकरण के तहत घास व सजावटी पौधे लगाए गए हैं, जिन्हें लोहे की ग्रिल से सुरक्षित किया गया है।

by Reeta Rai Sagar
Nitin Gadkari
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची को जाम से राहत, फ्लाईओवर से 45 मिनट का सफर अब 4 मिनट में

रांची : झारखंड की राजधानी रांची को भीषण ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर बनकर तैयार है। 3 जुलाई 2025 को इस बहुप्रतीक्षित फ्लाईओवर का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन ओटीसी मैदान में किया जाएगा, जहां केंद्रीय मंत्री जनता को संबोधित भी करेंगे। उद्घाटन समारोह में रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, एनएचएआई के अधिकारी एवं अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे।

परियोजना की विशेषताएं

400 करोड़ की लागत, 101 पिलरों पर खड़ा

इस 4.1 किमी लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य अक्टूबर 2022 में शुरू हुआ था और अब ढाई साल में यह पूरी तरह बनकर तैयार है। कुल लागत करीब 400 करोड़ रुपये है। फ्लाईओवर को 101 पिलरों और 102 स्लैब्स पर खड़ा किया गया है।
• मुख्य ब्रिज की लंबाई : 3.6 किलोमीटर
• रैंप की लंबाई : 600 मीटर (पिस्का मोड़ से इटकी रोड तक)
• अप-डाउन रैंप : पंडरा रोड पर दोनों दिशा में
• डाउन रैंप : इटकी रोड पर

कॉरिडोर के नीचे सौंदर्यीकरण के तहत घास व सजावटी पौधे लगाए गए हैं, जिन्हें लोहे की ग्रिल से सुरक्षित किया गया है। रंगाई-पुताई का कार्य इसे और आकर्षक बना रहा है।

उद्घाटन से पहले विशेष सफाई अभियान

रांची नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने निगम अधिकारियों के साथ बैठक कर उद्घाटन से पहले विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
• मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन का प्रयोग
• दो पालियों में सफाई व्यवस्था
• खराब स्ट्रीट लाइट्स की मरम्मत
• कार्यक्रम स्थल की विशेष सफाई

सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था होगी सख्त

समारोह के दिन ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुख्ता तैयारी की गई है। रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने पुलिस और यातायात विभाग को निर्देश दिए हैं कि समारोह के दौरान जाम की स्थिति न बने।
• भीड़ प्रबंधन
• वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था
• वाहनों की पार्किंग
• सुरक्षा मानकों का पालन
• पेयजल, स्वच्छता और चिकित्सा सुविधा

उपायुक्त ने संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

Also Read: RANCHI NEWS: रातू रोड फ्लाईओवर उद्घाटन की तैयारी को लेकर बैठक, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश

Related Articles