Home » Punjab Terror Plot Foiled : अमृतसर बॉर्डर पर 4.5 किलो RDX, हथियार और विस्फोटक बरामद

Punjab Terror Plot Foiled : अमृतसर बॉर्डर पर 4.5 किलो RDX, हथियार और विस्फोटक बरामद

by Rakesh Pandey
rdx-recovered-from-india-pakistan-border-bsf-punjab-police-seized-weapons-in-a-joint-operation-grenades-found-
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

अमृतसर : पंजाब में आतंकियों की एक बड़ी साजिश को सुरक्षा बलों ने समय रहते नाकाम कर दिया। भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे अमृतसर जिले के साहोवाल गांव में बीएसएफ (BSF) और पंजाब पुलिस के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद किए गए। यह बरामदगी उस समय हुई, जब एक किसान खेत में गेहूं की कटाई कर रहा था और उसे संदिग्ध पैकेट नजर आए। सूचना मिलते ही बीएसएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया।

Punjab Border News : खेत से बरामद हुए RDX, ग्रेनेड और रिमोट डिवाइस

पुलिस अधिकारी मुख्तियार सिंह के अनुसार, गांव चकवाला (अजनाला) के पास खेतों से दो संदिग्ध पैकेट बरामद किए गए। जब सुरक्षाबलों ने इन पैकेटों को खोला तो अंदर से भारी मात्रा में विस्फोटक और घातक हथियार पाए गए।

बरामद सामग्री में शामिल हैं:

4.5 किलो आरडीएक्स (RDX)

5 हैंड ग्रेनेड

5 पिस्तौल

8 मैगजीन

220 कारतूस

2 बैटरी

1 रिमोट कंट्रोल डिवाइस

यह बरामदगी पंजाब में संभावित आतंकवादी हमले की साजिश की ओर इशारा करती है।

Terror Plot Foiled in Punjab : सुरक्षा एजेंसियों ने शुरू की गहन जांच

बीएसएफ और पंजाब पुलिस की टीमें पूरे सीमावर्ती इलाके में तलाशी अभियान चला रही हैं। बरामद सामग्री को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। इसके साथ ही यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह विस्फोटक सामग्री सीमा पार से ड्रोन के जरिए भेजी गई थी या किसी नेटवर्क के जरिए यहां छिपाई गई थी। पुलिस का कहना है कि यह मामला अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है।

Punjab RDX Recovery : सीमा सुरक्षा में चौकसी से टली बड़ी घटना

अधिकारी के अनुसार, अगर यह विस्फोटक सही समय पर बरामद नहीं किया जाता, तो यह राज्य के किसी भी हिस्से में बड़ी आतंकी वारदात का कारण बन सकता था। समय पर कार्रवाई कर सुरक्षा बलों ने एक बड़ी साजिश को विफल किया है।

BSF and Punjab Police Alert : सीमा पर बढ़ाई गई निगरानी

इस घटना के बाद पंजाब की सीमाओं पर सुरक्षा और निगरानी को और अधिक मजबूत कर दिया गया है। ड्रोन गतिविधियों, संदिग्ध आवाजाही और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

Read Also- Dhanbad News : धनबाद के वासेपुर, पांडरपाला और भूली के आधा दर्जन ठिकानों पर एटीएस की छापेमारी

Related Articles