Home » शादी में मिला ऐसा गिफ्ट, जिसके लिए INDIA में मारामारी चल रही

शादी में मिला ऐसा गिफ्ट, जिसके लिए INDIA में मारामारी चल रही

गिफ्ट देखकर लड़की अपने माता-पिता का आभार व्यक्त करती है और जब वहां मौजूद मेहमानों को पता चला तो वे सब चियर करने लगे।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

फीचर डेस्क : एक कपल की शादी होती है। माता-पिता अपने बच्चों के लिए कुछ अलग करना चाहते थे, तो उन्होंने कपल को Coldplay Concert की टिकट गिफ्ट कर दी। हालांकि ये बात कुछ महीने पहले की है, लेकिन इंडिया में कोल्डप्ले का शोर अब मचा है, तो खबर भी अब बाहर आई।

भारत में यूरोपियन बैंड Coldplay का कंसर्ट जनवरी में होने वाला है। बीते दिनों इसकी टिकटों को लेकर खूब हल्ला मचा। टिकट के लिए ऐसा हंगामा बरपा कि BookMyShow की वेबसाइट क्रैश हो गई। बहुत से लोगों का दिल टूटा, तो बात सोशल मीडिया तक पहुंची। मगर शादी कर रहे एक कपल को शादी में कोल्डप्ले का टिकट सरप्राइज के तौर पर मिल गया, लेकिन इंडिया के नहीं बल्कि थाइलैंड में होने वाले कंसर्ट की टिकट मिली है।

दंपती का नाम उत्सवी और स्मीत है। लिफाफा खोलते ही दोनों उत्साहित हो गए। गिफ्ट देखकर लड़की अपने माता-पिता का आभार व्यक्त करती है और जब वहां मौजूद मेहमानों को पता चला तो वे सब चियर करने लगे। इस साल 4 फरवरी को शेयर किए गए इस वीडियो पर 39 लाख से ज्यादा व्यूज है। कपल ने 5 फरवरी को कॉन्सर्ट देखने के बाद एक और वीडियो पोस्ट किया।

गौरतलब है कि भारत में Coldplay का कॉन्सर्ट जनवरी 2025 में 18,19 और 21 को होना है, जिसके टिकट मिनटों में Sold Out हो गए। फैंस इतने निराश हुए कि तीसरे दिन यानी 21 जनवरी को तीसरे शो की घोषणा हुई और इसके भी टिकट मिनटों में बिक गए। मुंबई के D Y Patil स्टेडियम में यह बैंड परफॉर्म करने वाला है।

Related Articles