NIACL AO Recruitment 2023: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने कई पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 01 अगस्त से शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 अगस्त 2023 तक अधिकारिक वेबसाइट www.newindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

कंपनी द्वारा जारी की गई पदों की विस्तृत जानकारी
अधिसूचना (सं.CORP.HRM/AO/2023) के अनुसार रिस्क इंजीनियर, ऑटोमोबाइल इंजीनियर, लीगल एकाउंट्स, हेल्थ, आइटी, प्रशासनिक अधिकारी (जनरलिस्ट आर विशेषज्ञ) (स्केल-1) के कुल 450 पदों पर भर्ती की जानी है।
इस लिंक से डायरेक्ट चेक करें नोटिफिकेशन-https://www.newindia.co.in/cms/3bebcbfa-feaa-4e19-ace7-2de62d1de0af/DETAILEDADVERTISEMENT-NIACLAODRRE2023(1).pdf?guest=true
NIACL AO Recruitment: वैकेंसी के माध्यम किन-किन पदों पर होगी भर्ती, किस पोस्ट के होगे कितने पद
Risk Engineers-35
automobile engineers-94
legal-70
accounts-30
health-75
IT-23
Generalist-120
आवेदन की अंतिम तिथि व परीक्षा तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त तक निधार्रित की गई है। पहले फेज की परीक्षा-9 सितंबर और दूसरे फेज की परीक्षा- 8 अक्टूबर को सम्भावित है।
उम्मीदवार की आयु, आवेदन की शुल्क की जानकारी
NIACL AO Recruitment इस पोस्ट के लिए 21 साल से 30 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 है. इसके अलावा अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹850 है।
किस प्रकार करे आवेदन
अधिकारिक वेबसाइट पर डायरेक्ट कर सकते है ऑनलाइन आवेदन https://www.newindia.co.in/portal/ पर जाएं।
होमपेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद RECRUITMENT OF ADMINISTRATIVE OFFICERS 2023 पर क्लिक करें।
इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
इसके बाद फॉर्म की फीस के लिए पेमेंट करें।
फॉर्म जमा कर एक प्रिंट आउट रख लें।
कितनी है सैलरी
भर्ती पदो के लिए वेतनमान लगभग 50,925-96,765/- रूपये प्रति माह रहेगा। सैलरी संबंधित जानकारी के लिए इस NIACL Bharti 2023 का official NIACL Vacancy 2023 Notification जरूर चेक करें।

