रायपुर। Reel in DKS Super Speciality Hospital: रायपुर, छत्तीसगढ़ के डीकेएस सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल की तीन नर्सों को सस्पेंड किया गया है। ऑपरेशन थियेटर में नर्सों का वीडियो वायरल हुआ था (Video Viral in Raipur)। नर्सों के हाथों में सिरिंज थी। इस दौरान बैकग्राउंड में बॉलीवुड गाने बज रहे थे। जिस पर नर्सें थिरक रहीं थी।
ये वीडियो जब नर्सों ने सोशल मीडिया पर डाला तो लोगों ने इसे वायरल कर दिया। वीडियो में नजर आने वाले नर्सों के नाम पुष्पा साहू, तेजकुमारी साहू और तृप्ति दासर है। जो डीकेएस हॉस्पिटल में दैनिक वेतन भोगी के तौर पर काम कर रहीं थी। जैसे ही हॉस्पिटल को तीनों नर्सों का वायरल वीडियो मिला, प्रबंधन ने कार्रवाई कर दी।
Video Viral in Raipur – OT में बना रही थी वीडियो
वीडियो (Video Viral in Raipur) रविवार रात का बताया जा रहा है। तीनों ही नर्सों की ड्यूटी आईसीयू में लगी थी। तीनों नर्सों को ऑपरेशन थियेटर में अलाउड नहीं किया गया था। बावजूद ये अपना काम छोड़कर ओटी में चली गईं। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करते हुए, चप्पल पहनकर ओटी में रील बनाया। जो अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। इसी वजह से तीनों नर्सों को काम से हटा दिया गया।
READ ALSO: