Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर जोन ने क्षेत्रीय तैराकी चैंपियनशिप में मारी बाजी, बना ओवरऑल विजेता

Jamshedpur News : जमशेदपुर जोन ने क्षेत्रीय तैराकी चैंपियनशिप में मारी बाजी, बना ओवरऑल विजेता

by Mujtaba Haider Rizvi
jamshedpur sports
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News: जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित क्षेत्रीय तैराकी चैंपियनशिप 2025 में जमशेदपुर जोन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल विजेता का खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिभाशाली तैराकों ने हिस्सा लिया और जल में अपने हुनर का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या संगीता सिंह के स्वागत भाषण से हुआ, जिसमें उन्होंने खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, अधिकारियों और विशिष्ट अतिथियों का गर्मजोशी से अभिनंदन किया और खेल भावना को प्राथमिकता देने का संदेश दिया। चैंपियनशिप का उद्घाटन विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अखिलेश कुमार दुबे ने किया। इस अवसर पर समिति के महासचिव डॉ डीपी शुक्ल सहित अन्य सदस्य और शिक्षक भी मौजूद रहे।

प्रतियोगिता के दौरान तैराकों ने अनुशासन, समर्पण और उत्कृष्टता की मिसाल पेश की। कई खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया, वहीं कईयों ने अपनी टीम को अंक तालिका में ऊपर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। आयोजक समिति ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों, प्रशिक्षकों और सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

अंत में, जमशेदपुर जोन को समग्र विजेता घोषित किया गया, जबकि पटना जोन उपविजेता बना। इस आयोजन ने न केवल प्रतिभाओं को मंच दिया बल्कि क्षेत्रीय खेल प्रतिभा को भी प्रोत्साहित किया।

Read also Ranchi News: चेक बाउंस मामले में आरोपी की अपील खारिज, छह माह की सजा और जुर्माना बरकरार

Related Articles

Leave a Comment