Home » RIMS RANCHI NEWS: ज्वाइन करते ही एक्शन में रिम्स निदेशक, ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण कर दिया ये निर्देश

RIMS RANCHI NEWS: ज्वाइन करते ही एक्शन में रिम्स निदेशक, ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण कर दिया ये निर्देश

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: रिम्स निदेशक प्रो. डॉ राज कुमार ज्वाइन करने के बाद एक्शन मोड में नजर आए। ट्रॉमा सेंटर और इमरजेंसी विभाग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ट्रॉमा सेंटर इंचार्ज प्रो डॉ प्रदीप भट्टाचार्य को लगभग 20 स्थिर मरीजों को संबंधित विभागों में शिफ्ट करने का निर्देश दिया, ताकि इमरजेंसी में भीड़ कम हो और नए मरीजों को बिना किसी देरी के भर्ती किया जा सके।

गेट निर्माण में लापरवाही देख भड़के 

निदेशक ने दुर्गा मंदिर के पास स्थित पुराने गेट नंबर 1 का भी जायजा लिया। उन्होंने निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर नाराजगी जताई और संबंधित कॉन्ट्रैक्टर को प्राथमिकता के आधार पर गेट ध्वस्त करने का निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी इस गेट को तोड़ने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अब तक अनुपालन नहीं किया गया है। रिम्स परिसर में अस्थायी रूप से SBI बैंक के पास स्थित गेट को आवाजाही के लिए खोला गया है। यह व्यवस्था गेट नंबर 2 का निर्माण पूरा होने तक लागू रहेगी।

एमआरआई मशीन खरीद का रास्ता साफ 

रिम्स में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को विस्तार देने के क्रम में डॉ. राज कुमार ने MRI मशीन की खरीद के लिए Letter of Credit जारी कर दिया है। इससे जल्द ही रिम्स में MRI सुविधा शुरू होने की उम्मीद है। इस बीच, रिम्स चिकित्सकों की बहुप्रतीक्षित पदोन्नति सूची वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। इसमें कुल 81 चिकित्सकों को पदोन्नति प्रदान की गई है। इनमें 40 चिकित्सक सहायक प्राध्यापक से सह प्राध्यापक, 28 चिकित्सक सह प्राध्यापक से अपर प्राध्यापक और 13 चिकित्सक अपर प्राध्यापक से प्राध्यापक बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त, प्रोन्नति समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुसार 6 चिकित्सकों को BCME एवं BCBR परीक्षा उत्तीर्ण करने की शर्त के साथ पदोन्नति दी गई है। संबंधित आदेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद जारी किए जाएंगे।

Related Articles