रांची : झारखंड की राजधानी रांची स्थित रिम्स (राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) के निदेशक प्रो. डॉ राज कुमार ने हॉस्पिटल का निरीक्षण करने के बाद व्यवस्था में सुधार का निर्देश दिया है। वहीं मरीजों के लिए सुविधाएं भी बढ़ाने को कहा है। इसके तहत ओपीडी में मरीजों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए अतिरिक्त स्टाफ की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। निरीक्षण के दौरान कुछ मरीजों ने बेहतर सुविधाओं को लेकर संतोष जताया, हालांकि शौचालय की स्थिति दयनीय पाई गई। इस पर निदेशक ने 10 नए शौचालयों के निर्माण के निर्देश दिए, जिसमें 5 पुरुषों और 5 महिलाओं के लिए होंगे।
रेडियोलॉजी में लगेगी नई मशीन
रेडियोलॉजी विभाग के बाहर मरीजों की लंबी कतार देख निदेशक ने तुरंत नई मशीन इंस्टॉल करने और आवश्यकतानुसार नई मशीनें खरीदने की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा रिम्स परिसर में जलजमाव की समस्या पर निदेशक ने अभियंता एवं पीएचईडी विभाग को त्वरित और स्थायी समाधान निकालने का निर्देश दिया। लिफ्ट की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने लिफ्टमैन की नियुक्ति की बात कही। उन्होंने पेइंग वार्ड में मरीजों से उपचार संबंधी फीडबैक लिया। ओपीडी कॉम्प्लेक्स स्थित नवनिर्मित सेंट्रल लैब के मुख्य द्वार और काउंटर 5 के सामने नए काउंटर का कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए, जिससे मरीजों को सैंपल देने में परेशानी नहीं होगी।